scorecardresearch

XXX वेब सीरीज: बेगूसराय की एक कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां पर एक वेब सीरीज में कथित तौर पर सेना की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर केस दर्ज हुआ है जिसके लिए उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक और निवासी शंभू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है.

एकता कपूर एकता कपूर
हाइलाइट्स
  • कोर्ट में नहीं हुई थीं पेश

  • सेना की वर्दी का किया गलत इस्तेमाल

बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया है. एकता पर आरोप है कि उनकी वेब सीरीज 'XXX'(सीजन -2) में सैनिकों का अपमान किया गया और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत किया गया.

न्यायाधीश विकास कुमार की अदालत ने पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार की शिकायत के आधार पर वारंट जारी किया है. कुमार ने 2020 में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सीरीज 'XXX' (सीजन -2) में एक सैनिक की पत्नी से संबंधित कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं.

कोर्ट में नहीं हुई थीं पेश
कोर्ट ने एकता और शोभा कपूर के कोर्ट के समन में शामिल नहीं होने के बाद वारंट जारी किया. एडवोकेट हृषिकेश पाठक ने कहा,"अदालत ने उन्हें समन जारी किया था और बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक और निवासी शंभू कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उन्हें अपने सामने पेश होने के लिए कहा था. लेकिन वे अदालत के सामने पेश नहीं हुई जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया.”

बता दें कि एकता कपूर पर इससे पहले भी उनकी वेब सीरीज को लेकर कई अन्य जगह केस दर्ज किए जा चुके हैं. वेब सीरीज 'XXX सीजन 2' में कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सेना के जवानों का अपमान करने और राष्ट्रीय चिह्न का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में निर्माता एकता कपूर और अन्य के खिलाफ इंदौर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

सेना की वर्दी का किया गलत इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, अन्नपूर्णा पुलिस स्टेशन में 2020 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता नीरज याज्ञनिक ने कहा कि उन्होंने वेब सीरीज में राष्ट्रीय चिन्ह और सेना की वर्दी का आपत्तिजनक इस्तेमाल देखने के बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई है. इसी तरह की शिकायत निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में ऑल्ट बालाजी की XXX वेब सीरीज में सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों का कथित रूप से अपमान करने के लिए दर्ज की गई थी.