scorecardresearch

Athiya-Rahul Wedding Date: आ गई अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की डेट...जनवरी में इस दिन लेंगे सात फेरे

लंबे समय से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. शादी एकदम साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर में होगी.

KL Rahul and Athiya Shetty Wedding KL Rahul and Athiya Shetty Wedding
हाइलाइट्स
  • सुनील शेट्टी के घर से होगी शादी

  • जनवरी में होगी शादी

क्या आप काफी समय से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरों को सुनते-सुनते थक गए हैं और फाइनल डेट चाहते हैं? बता दें कि 2023 की मोस्ट अवेटेड वेडिंग की डेट आ चुकी है. जी हां शादी अगले साल जनवरी में होगी.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की डेट फाइनल हो गई है. 21 से 23 जनवरी के बीच ये दोनों सात फेरे लेंगे. केएल राहुल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कपल दिसंबर के अंत तक इनवीटेशन भेजने का काम पूरा कर लेगा. चूंकि शादी की डेट काफी नजदीक है इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. 

सुनील शेट्टी के घर से होगी शादी
शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा. सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल होंगे. हालांकि एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि शादी एकदम साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ होगी. इसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत समेत अन्य रस्में होंगी. पिंकविला विला की रिपोर्ट में दावा किया गया कि शादी किसी बैंकेट हॉल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आलीशान घर में होगी. रिपोर्ट में कहा गया कि कपल को ट्रेडिशनल वेडिंग चाहिए.