Alia- Ranbir
Alia- Ranbir आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले उन्हें खास तोहफा देने के लिए ब्रह्मास्त्र के डॉयरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) का रोमांस दिखाया गया है. इस बात से अयान ने इस खबर पर भी मुहर लगा दी है कि रणबीर और आलिया दोनों शादी करने वाले हैं. करण जौहर ने भी उन्हें बधाई दी.
आलिया ने किया कमेंट
अयान द्वारा शेयर किया गया वीडियो कपल की शादी की ओर इशारा कर रहा है. इसके साथ ही अयान ने दोनों को नई जिंदगी की शुरुआत करने की भी बधाई दी. अयान ने लिखा, ''रणबीर और आलिया इस दुनिया में मेरे काफी करीब हैं...मेरी सेफ और हैप्पी प्लेस...जिन्होंने मेरी जिंदगी में सबकुछ जोड़ा. फिल्म का ये गाना केसरिया इसे सेलिब्रेट करने का अवसर है और मेरी तरफ से उनके लिए गिफ्ट है. अयान के इस पोस्ट के बाद आलिया ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया.''
पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी शादी
खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया पंजाबी रीति रीवाजों से 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज से प्री-वेडिंग के फंक्शन शुरू होने वाले हैं. आज रणबीर के घर आरके वास्तु के बाहर बैरिकेड और बाउंसर देखे गए. वहीं कल रात में अयान को रणबीर के घर आते देखा गया था. इससे पहले खबर थी कि रणबीर और आलिया वेडिंग डेट में कुछ बदलाव कर रहे हैं लेकिन आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं.