scorecardresearch

Big Boss 19: इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस, इस बार दिखेगा AI का तड़का... राम कपूर, मल्लिका शेरावत जैसे सितारों ने किया शो में शामिल होने से किया इनकार

Big Boss 19 के मेकर्स ने करीब 45-50 लोगों से संपर्क किया है, लेकिन फाइनल कंटेस्टेंट्स की सूची लॉन्च से दो दिन पहले जारी की जाएगी.

Salman Khan big boss 19 Salman Khan big boss 19

बिग बॉस 19 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है और इस बार शो गणपति उत्सव के साथ 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर साल दिवाली के आसपास शुरू होने वाला यह रियलिटी शो इस बार पहले ही ऑन-एयर होगा, जिससे दर्शकों को एक नया अनुभव मिलेगा.

टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की होगी भागीदारी 
मेकर्स ने करीब 45-50 लोगों से संपर्क किया है, लेकिन फाइनल कंटेस्टेंट्स की सूची लॉन्च से दो दिन पहले जारी की जाएगी.

संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं:

  • श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर – ‘कुंडली भाग्य’ की जोड़ी
  • मुनमुन दत्ता – ‘तारक मेहता’ की बबीता जी
  • खुशी दुबे – एक्ट्रेस
  • फैज़ल शेख (Mr. Faisu) – सोशल मीडिया स्टार
  • अपूर्वा मखीजा – कंटेंट क्रिएटर
  • पूरब झा – यूट्यूबर

रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्नत जुबैर ने फैज़ल की उपस्थिति के चलते शो में आने से मना कर दिया है.

नई थीम और AI तकनीक से होगा शो में बड़ा बदलाव

  • इस बार थीम होगी "डेमोक्रेसी" (लोकतंत्र)
  • कंटेस्टेंट्स को ज्यादा अधिकार मिलेंगे
  • खुद करेंगे नॉमिनेशन और फैसले
  • बिग बॉस की दखलंदाजी कम होगी
  • AI तकनीक का होगा इस्तेमाल, जिससे शो बनेगा और ज्यादा इंटेलिजेंट और मज़ेदार

इस बार टीवी स्टार्स को प्राथमिकता दी जा रही है. पिछली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के अनुभव को ध्यान में रखते हुए, इस बार चयन में ज्यादा सावधानी बरती गई है.

इन बड़े सितारों ने बिग बॉस 19 में आने से किया इनकार

राम कपूर- शो की इमेज से मेल नहीं खाता
राम कपूर ने कहा, “बिग बॉस मेरी पर्सनालिटी से मेल नहीं खाता. मैं इस तरह के रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता.”

मल्लिका शेरावत – साफ शब्दों में किया इंकार
मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और कभी नहीं करूँगी.” 

जरीन खान – पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला
जरीन का कहना है कि "तीन महीने तक घर से दूर रहना मेरे लिए संभव नहीं है।" 

अनीता हसनंदानी – खुद को शो के लिए अनुपयुक्त बताया
अनीत ने कहा, “अगर मैं शो में आऊं तो मेकर्स को वह ड्रामा नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है.”
 
अंशुला कपूर – खुद को शो के लिए फिट नहीं मानतीं
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने कहा कि वह बिग बॉस जैसे शो के लिए उपयुक्त नहीं हैं.

जन्नत जुबैर – ड्रामा से बचने के लिए ठुकराया ऑफर
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फैज़ल शेख की वजह से शो में आने से इनकार कर दिया.

राज कुंद्रा – पारिवारिक भागीदारी को बताया कारण
राज ने कहा, "शिल्पा और शमिता पहले ही शो में रह चुकी हैं. अब और जरूरत नहीं है." 

खान सर – एक बार फिर किया शो से इंकार
शिक्षा जगत के चर्चित नाम खान सर को कई बार ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने हर बार मना किया

बिग बॉस 19 लाएगा नया अनुभव
गणपति उत्सव, लोकतंत्र थीम, और AI तकनीक के साथ बिग बॉस सीज़न 19 दर्शकों के लिए कुछ अलग और रोमांचक लेकर आ रहा है.
कई नामचीन हस्तियों के इंकार के बावजूद, शो में टीवी और सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों की भागीदारी इसे आकर्षक बनाएगी.

----------End---------------