
टीवी इंडस्ट्री की चमकती सितारा अशनूर कौर ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में धमाकेदार एंट्री के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं. 21 साल की उम्र में वह इस सीजन की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत, प्रतिभा और मेहनत से लाखों दिल जीते हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली अशनूर की कहानी प्रेरणादायक है. आइए, जानते हैं कि वह कौन हैं.
अशनूर कौर कौन हैं?
तीन मई 2004 को जन्मी अशनूर कौर एक भारतीय अभिनेत्री और सोशल मीडिया सनसनी हैं. वह टीवी इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाकर उभरीं और अब एक लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 97 लाख फॉलोअर्स उनकी लोकप्रियता का सबूत हैं. अशनूर न केवल अभिनय में माहिर हैं, बल्कि उन्होंने अपने मेकअप ब्रांड के जरिए बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा है.
कब शुरू किया टीवी पर काम?
अशनूर ने महज पांच साल की उम्र में 2009 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'झांसी की रानी' में प्राची के किरदार से की, जिसने उन्हें शुरुआती पहचान दिलाई. इतनी कम उम्र में उनके अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा और वह जल्द ही टीवी की सबसे सफल बाल कलाकारों में शुमार हो गईं. अशनूर ने अपने 13 साल से अधिक के करियर में कई हिट टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है.
उनके प्रमुख टीवी शोज में 'साथ निभाना साथिया', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (छोटी नायरा), 'पटियाला बेब्स' (मिनी), 'देवों के देव महादेव', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'महाभारत', और हाल ही में 'सुमन इंदौरी' शामिल हैं. इन शोज में उनकी मासूमियत और दमदार अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया. इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों 'संजू' और 'मनमर्जियां' में भी छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं निभाईं. वह म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज जैसे 'स्कूल फ्रेंड्स' में भी नजर आ चुकी हैं.
19 की उम्र में खरीदा पहला घर
अशनूर कौर ने 19 साल की उम्र में मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था. उन्होंने 2023 में अपने इस नए आशियाने की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जो तेजी से वायरल हुई थीं. बिग बॉस 19 में अशनूर की एंट्री ने उनके फैंस में उत्साह भर दिया है. वह कहती हैं कि उनकी उम्र उनकी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी दोनों है, लेकिन इंडस्ट्री में लंबे अनुभव ने उन्हें परिपक्व बनाया है.