
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सलमान खान एक बार फिर इस शो की मेजबानी करेंगे, और पहला एपिसोड 24 अगस्त 2025 को प्रसारित होगा. इस बार शो में 17 चुने हुए कंटेस्टेंट्स घर के अंदर अगले कुछ महीनों तक दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
इस बार शो में एक्टर्स, इन्फ्लुएंसर्स, सिंगर्स, कॉमेडियंस और स्पेशल वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होंगी. खबरें हैं कि आने वाले हफ्तों में बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन की स्पेशल एंट्री भी शो में देखने को मिलेगी. इसके अलावा पहले एपिसोड में कुछ सरप्राइज ट्विस्ट और आखिरी समय के चौंकाने वाले एलिमेंट्स भी होंगे.
बिग बॉस 19 के 17 कंटेस्टेंट्स
1. कुनिका सदानंद (अभिनेत्री)
90 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बेटा, गुमराह और खिलाड़ी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. 110 फिल्मों के अलावा वे कई टीवी शोज़ में भी नजर आईं, जैसे स्वाभिमान और प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा. आजकल वे पॉडकास्टिंग और सोशल मीडिया में सक्रिय हैं. दो बार शादी कर चुकी कुनिका इस समय सिंगल मदर हैं. अपनी बेबाक राय और तेज़-तर्रार अंदाज़ के लिए मशहूर कुनिका इस सीज़न की सीनियर कंटेस्टेंट होंगी.
2. अमाल मलिक (गायक व संगीतकार)
मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक सलमान खान की फिल्मों जय हो और हीरो से फेमस हुए. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे अमाल का बिग बॉस में आना बड़ा सरप्राइज है. वे डिप्रेशन और परिवारिक मतभेदों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. शो में उनके निजी जीवन की अनकही कहानियां सामने आ सकती हैं.
3. नतालिया जेनोशेक (पोलैंड की अभिनेत्री)
भारत की पहली पोलिश एक्ट्रेस नतालिया हाउसफुल फिल्म में नजर आ चुकी हैं और लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म 365 डेज़ से भी चर्चित हुईं. अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स और रियलिटी शोज़ का हिस्सा रही नतालिया बिग बॉस हाउस में एक ग्लैमरस एंट्री देंगी.
4. नीलम गिरी (भोजपुरी अभिनेत्री)
भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा नीलम गिरी बिग बॉस 19 का हिस्सा बन रही हैं. खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे दिग्गजों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं नीलम अब मेनस्ट्रीम डेब्यू कर रही हैं, जहां उनकी असली पर्सनैलिटी दर्शकों के सामने आएगी.
5. प्रणीत मोरे (स्टैंड-अप कॉमेडियन)
मुनव्वर फारूकी के बाद, बिग बॉस हाउस में एक और लोकप्रिय कॉमेडियन की एंट्री हो रही है. प्रणीत मोरे ने अपने रेडियो जॉकी करियर से शुरुआत की और बाद में स्टैंड-अप कॉमेडी में पहचान बनाई. फिल्म स्काई फोर्स की आलोचना के बाद विवादों में आए प्रणीत की हाजिरजवाबी शो की हाइलाइट्स में से एक होगी.
6. बसीर अली (अभिनेता)
रियलिटी शोज़ स्प्लिट्सविला 10, रोडीज़ और ऐस ऑफ स्पेस 2 के विजेता रहे बसीर अली इस बार बिग बॉस में अपनी किस्मत आज़माने आए हैं. टीवी शो कुंडली भाग्य में शौर्य लूथरा के किरदार से भी बसीर लोकप्रिय हुए.
7. नेहल चुडासमा (अभिनेत्री)
मिस दीवा गुजरात 2018 की विजेता नेहल चुडासमा मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. वे कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. नेहल के ग्लैमरस अंदाज़ से शो में नए ट्विस्ट्स की उम्मीद है.
8. अभिषेक बजाज (अभिनेता)
दिल्ली से आने वाले अभिषेक बजाज ने टीवी शोज़ से करियर की शुरुआत की और फिर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और बबली बाउंसर में नज़र आए. फिटनेस वीडियोज़ और वेब सीरीज से मशहूर अभिषेक बिग बॉस 19 के जरिए रियलिटी टीवी में डेब्यू करेंगे.
9. गौरव खन्ना (टीवी अभिनेता)
कानपुर के रहने वाले गौरव खन्ना टीवी शो कुमकुम से शुरुआत कर 15 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. 2021 में शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली. मास्टरशेफ सेलिब्रिटी 2025 के विजेता गौरव अब बिग बॉस में अपना असली रूप दिखाएंगे.
10. अशनूर कौर (टीवी अभिनेत्री)
बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली अशनूर कौर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स में नजर आ चुकी हैं. एक लोकप्रिय सोशल मीडिया युथ आइकन, आशनूर बिग बॉस में जेन-ज़ी प्रतिनिधि के रूप में एंट्री करेंगी.
11. आवेज़ दरबार (डिजिटल क्रिएटर व डांसर)
म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे और गौहर खान के जीजा आवेज़ दरबार सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियोज़ के लिए मशहूर हैं. बिग बॉस में दर्शक आवेज़ की रील्स के पीछे की उनकी असली शख्सियत देख पाएंगे.
12. नगमा मिराजकर (कंटेंट क्रिएटर)
लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर और आवेज़ दरबार की जोड़ी को बिग बॉस हाउस में एक साथ देखना दिलचस्प होगा. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ में कैसी है, ये शो में सामने आएगा.
13. शहबाज़ बदेशा (अभिनेता)
शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा इस बार जनता के वोट से चुने गए पहले कंटेस्टेंट हैं. शहनाज़ के साथ उन्होंने बिग बॉस 13 में कैमियो किया था, लेकिन इस बार वे अपने दम पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे.
14. तान्या मित्तल (सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर)
ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल यात्रा, संस्कृति और फैशन से जुड़े वीडियोज़ के लिए मशहूर हैं. बिग बॉस हाउस में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी ऑनलाइन पर्सनैलिटी दर्शकों को असल जीवन में भी उतनी ही प्रभावित कर पाएगी.
15. मृदुल तिवारी (यूट्यूबर)
नोएडा के मृदुल तिवारी हिंदी बेल्ट में अपने कॉमिक यूट्यूब कंटेंट के लिए मशहूर हैं. सलमान खान ने उन्हें जनता के भारी वोटों के बाद शो में शामिल किया है.मृदुल की पब्लिक सपोर्ट मजबूत है, लेकिन बिग बॉस हाउस में उनकी असली परीक्षा होगी.
पहले ही एपिसोड में होगा जबरदस्त ट्विस्ट
बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड में सलमान खान न केवल सभी 17 कंटेस्टेंट्स का परिचय देंगे, बल्कि शो की शुरुआत से ही दर्शकों को सरप्राइज एंट्रीज़, वाइल्ड कार्ड्स और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट्स का डोज़ मिलेगा.
(अमित त्यागी की रिपोर्ट)
------------End-------------