scorecardresearch

सलमान खान ने अनाउंस की Bigg Boss 19 फिनाले डेट, टॉप 5 कंटेस्टेंट की झलक ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या मालती हो गईं आउट

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की डेट सामने आ गई है. इस सीजन को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि इस बार बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.

Bigg Boss 19 Grand Finale Bigg Boss 19 Grand Finale

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की डेट सामने आ गई है. इस सीजन को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि इस बार बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. सलमान खान ने नए प्रोमो में फिनाले डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिससे पूरे सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.

7 दिसंबर की रात बिग बॉस 19 का होगा ग्रैंड फिनाले
शो के प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आए, 7 दिसंबर की रात होगी सबसे ग्रैंड रात… क्योंकि होने वाला है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले. सलमान के ऐलान के बाद से दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ चुकी है, और हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर इतने लंबे सफर के बाद किसको मिलेगा 'विनर ऑफ बिग बॉस 19' का खिताब.

फिनाले कहां और कब देख पाएंगे?
फिनाले एपिसोड 7 दिसंबर की रात दो प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा. जियो हॉटस्टार पर यह रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा. कलर्स टीवी पर दर्शक इसे 10.30 बजे से देख सकेंगे. इस तरह दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस का फिनाले एन्जॉय कर सकेंगे.

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, कौन पहुंचा फिनाले वीक में?
सीजन 19 को अपने छह दमदार खिलाड़ी मिल चुके हैं, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, अमाल मलिका, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे. लेकिन मुकाबला अब और भी तगड़ा होने वाला है. शो के अंदर ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि फिनाले से पहले एक मिड वीक एविक्शन होगा. यानी फिनाले डे पर केवल टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे.

 

 

क्या मालती होंगी बाहर? प्रोमो में नहीं दिखी झलक
दिलचस्प बात यह है कि फिनाले डेट वाले प्रोमो में मेकर्स ने मालती चाहर की झलक नहीं दिखाई है. इससे सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि शायद वही मिड वीक एविक्शन में बाहर हो सकती हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

विनर कौन हो सकता है?
जहां तक ट्रॉफी की रेस की बात है, तो शो के चर्चित फैन पेज और ट्रेंड्स के अनुसार मुकाबला सबसे ज्यादा गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच माना जा रहा है. दोनों ने सीजनभर मजबूत पर्सनालिटी दिखाई, टास्क में दमदार परफॉर्म किया और अपनी भावनाओं के उतार-चढ़ाव को भी खूबसूरती से संभाला. सोशल मीडिया पर भी दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है.

हालांकि बाकी चार कंटेस्टेंट भी किसी से कम नहीं हैं. अमाल मलिका और प्रणित मोरे ने गेम में लगातार सुधार किया, वहीं तान्या मित्तल ने अपने शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है. किसकी मेहनत रंग लाएगी, किसकी जर्नी यादगार बनेगी और किसके सिर सजेगा विनर का ताज. इसका जवाब पूरे देश को 7 दिसंबर की रात मिलेगा.