Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. इस वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गई हैं. इसी बीच शो में हुआ नॉमिनेशन टास्क पूरे सीजन का सबसे विवादित टास्क बन गया. दरअसल शो में कंटेस्टेंट्स को उन लोगों के नाम बताने थे जिन्हें वे एविक्ट करना चाहते हैं. इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने कहा कि वह पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं, खुद को छोड़कर. वहीं बाकी कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे ने सिर्फ एक-एक नाम लिया.
स्टैम्पिंग टास्क में आया ट्विस्ट
कन्फेशन रूम में नाम बताए जाने के बाद बिग बॉस ने टास्क में एक नया ट्विस्ट दे दिया. अब कंटेस्टेंट्स को उन लोगों पर नॉमिनेटेड की मोहर लगानी थी जिन्हें वे वाकई घर से बाहर देखना चाहते हैं. इसी दौरान तान्या मित्तल ने मालती चहर को बुलाया. मालती पर पहले ही कई लोगों ने स्टैम्प लगाया था. तान्या ने जानबूझकर मालती के होंठों पर जोर से स्टैम्प लगाई और कहा, मैं सोचती हूं आप डिजर्व नहीं करती फिनाले तक जाना.
Waapas aaya nominations ka pressure, aur gharwaale lag gaye ek dusre ko target karne mein. Dekhte hai kaun hoga nominate! 🙄
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 23, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par. pic.twitter.com/oFtZZplNQz
होंठों पर स्टैम्प लगाने से भड़कीं मालती
ये बात और होंठों पर स्टैम्पिंग लगाने से मालती भड़क गई और उन्होंने तान्या को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. घरवाले दंग रह गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स मालती के समर्थन में आ गए. थप्पड़ लगने के बाद तान्या खुद को सही ठहराने की कोशिश करती रहीं, लेकिन अमाल मलिक ने उनसे सख्त लहजे में कहा, मुंह पर डालते हैं क्या किसी को बेवकूफ..इतनी भोली मत बन.
अमाल ने तान्या को कहा बदतमीज
अमाल ने तान्या के रवैये को गलत बताया और कहा कि किसी के चेहरे, खासकर होंठों पर इस तरह स्टैम्प लगाना ठीक नहीं है. बाद में मालती ने भी तान्या को बुलाकर स्टैम्प लगाने को कहा, और सभी घरवाले मालती के बदले का इंतजार करते रहे. टास्क खत्म होने के बाद पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी
तान्या और मालती के बीच हुए विवाद ने इंटरनेट पर भी आग लगा दी है. फैंस दो गुटों में बंट गए हैं कुछ लोग तान्या पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सीमा लांघी, जबकि कुछ कह रहे हैं कि मालती ने ओवररिएक्ट किया.