scorecardresearch

तान्या मित्तल के घर के आगे 7 स्टार होटल भी फेल, बिग बॉस में बोलीं- एक फ्लोर तो सिर्फ कपड़ों के लिए है

तान्या ने हाल ही में दावा किया कि उनका घर किसी 5-7 स्टार होटल से भी बेहतर है. तान्या ने कहा, “अगर धरती पर सच में स्वर्ग होता, तो मेरा घर वैसा ही दिखता. बाहर जो 5 या 7 स्टार होटल होते हैं, वे मेरे घर के सामने सस्ते पड़ सकते हैं.”

Tanya Mittal Tanya Mittal
हाइलाइट्स
  • फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए, स्टाफ की फौज साथ

  • यूजर्स ने पूछा: इतनी अमीर हो तो बिग बॉस में क्यों आई?

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस में अपने बोल्ड स्टेटमेंट और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए फेमस है. आए दिन वो अपने बारे में कुछ ऐसा बताती हैं, जिसपर यकीन करना घरवालों के लिए और यहां तक कि उन्हें शो में देखने वाली जनता के लिए भी मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर तान्या ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है.

तान्या ने हाल ही में दावा किया कि उनका घर किसी 5-7 स्टार होटल से भी बेहतर है. तान्या ने कहा, “अगर धरती पर सच में स्वर्ग होता, तो मेरा घर वैसा ही दिखता. बाहर जो 5 या 7 स्टार होटल होते हैं, वे मेरे घर के सामने सस्ते पड़ सकते हैं.”

फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए, स्टाफ की फौज साथ
तान्या यही नहीं रुकी उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उनके सारे कपड़ों के लिए एक पूरा फ्लोर रिजर्व है. और यह प्लोर औसतन 2,500 वर्ग फुट में फैला हुआ. साथ ही हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं, 2 किचन स्टाफ, और 7 ड्राइवर काम करते हैं. तान्या ने ये दावा भी किया कि उन्होंने अपने घर में एक टेलर भी रखा हुआ है जो उन्हें तुरंत उनकी मन पसंद के कपड़े सिलकर देता है.

Tanya Mittal
Tanya Mittal

यूजर्स ने पूछा: इतनी अमीर हो तो बिग बॉस में क्यों आई?
तान्या की बातों को सुनकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए कि अगर वह इतनी अमीर हैं, तो फिर बिग बॉस जैसे शो में आने का मतलब क्या है? कई यूजर्स ने लिखा, “इतनी अमीर हो तब बिग बॉस क्यों आई हो?” जबकि किसी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा: “इतनी फेंकी-फेंकी बातों की भी एक लिमिट होती है.”

कितनी है तान्या की नेटवर्थ
रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या की पर्सनल इनकम लगभग 6 लाख रुपये प्रति माह बताई जा रही है, और उनकी अनुमानित नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. इस अंदाज और खुलासों ने उन्हें बिग बॉस के सबसे अमीर प्रतियोगियों में से एक बना दिया है.