
Actress Celina Jaitly (Photo/celinajaitlyofficial)
Actress Celina Jaitly (Photo/celinajaitlyofficial) बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सेलिना जेटली की शादीशुदा जिंदगी में बड़ा भूचाल आ गया है. जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा, क्रूरता और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जेटली ने मुंबई की एक स्थानीय अदालत में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
फिजिलक, सेक्सुअल अब्यूज जैसी प्रताड़ना-
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत कोर्ट में अपनी शिकायत दायर की है. एक्ट्रेस ने अपने पति पर क्रूरता, छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जेटली का आरोप है कि उनके पति लगातार घरेलू हिंसा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनका पति पत्नी या तीनों बच्चों के लिए कोई सहानुभूति नहीं रखता है. एक्ट्रेस का मामला मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट एस.सी. ताडे के समक्ष सुनवाई के लिए आया. मजिस्ट्रेट ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.

गुस्सैल स्वभाव और शराब की लत-
जेटली का आरोप है कि गुस्सैल स्वभाव और शराब की लत की वजह से पति पीटर हाग के दुर्व्यवहार और बढ़ गया. जिसकी वजह से जेटली को लगातार मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस जेटली का आरोप है कि पति के अत्याचारों के कारण उनको आधी रात को ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा. उनके तीन बच्चे वहीं रह गए. उनका आरोप है कि पति ने शादी के बाद उनको काम करने से रोक दिया था.

सेलिना ने मांगा 50 करोड़ का मुआवजा-
47 साल की सेलिना जेटली के पति पीटर हाग ऑस्ट्रेलियाई होटल बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर हैं. सेलिना जेटली ने मांग की है कि उनसे अलग रह रहे पति को 50 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर और 10 लाख रुपए हर महीने मेंटेनेंस के तौर पर देने का निर्देश दिया जाए.

बच्चों से मिलने की मांगी इजाजत-
सेलिना जेटली ने अपने तीन बच्चों से भी मिलने की इजाजत मांगी है, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं. इस कपल की शादी सितंबर 2010 में हुई थी. जेटली के पति हाग ने इस साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की एक कोर्ट में तलाश की अर्जी दी थी.

ये भी पढ़ें: