scorecardresearch

Body Dysmorphia नाम की इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अमेरिकी अभिनेत्री Megan Fox, जानिए क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण

मेगन फॉक्स इस महीने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट (Sports Illustrated Swimsuit) एडिशन की कवर मॉडल हो सकती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी थी जब मेगन अपनी बॉडी इमेज को लेकर  काफी स्ट्रगल कर रही थीं. उन्हें body dysmorphic disorder है.

Megan Fox Megan Fox

अमेरिकी अभिनेत्री मेगन फॉक्स (Megan Fox) इस महीने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट (Sports Illustrated Swimsuit) एडिशन की कवर मॉडल हो सकती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी थी जब मेगन अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी स्ट्रगल कर रही थीं. इस बाक का खुलासा मेगन ने एक इंटरव्यू में किया. 37 वर्षीय मेगन ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के साथ बातचीत में खुलासा किया कि वह अभी भी अपनी बॉडी को पॉजिटवली देखने के लिए काफी स्ट्रगल करती हैं.

सीएनएन ने मेगन के हवाले से कहा, "मुझे बॉडी डिस्मोर्फिया (body dysmorphia)है. मैं वास्तव में कभी भी खुद को उस तरह से नहीं देखती हूं, जैसे दूसरे लोग मुझे देखते हैं." उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में ऐसा कोई बिंदु नहीं है जहां मुझे अपने शरीर से प्यार हो. कभी भी नहीं."

बचपन से अपनी बॉडी को लेकर सचेत थीं
मेरे अंदर बचपन से अपनी बॉडी को लेकर एक अजीब तरह की फीलिंग थी. उन्होंने आगे कहा,"जब मैं छोटी थी, तो यह मेरे लिए एक जुनून की तरह था कि मुझे इस तरह दिखना चाहिए." मैं उस समय भी अपनी बॉडी को लेकर कंसर्न थी. मुझे यकीन नहीं है और यह निश्चित रूप पर्यावरण का असर नहीं था क्योंकि मैं एक बहुत ही धार्मिक माहौल में पली-बढ़ी हूं जहां बॉडी पर कोई इतना ध्यान नहीं देता है." मैं हमेशा से खुद को प्यार करती आई हूं और ये कभी खत्म नहीं होने वाला है." फॉक्स ने कहा कि लोग पहले उनकी शारीरिक बनावट पर ध्यान नहीं देते थे. उन्होंने कहा,"काश हर कोई मेरी आभा पर ध्यान देता, क्योंकि मेरे पास एक इंद्रधनुषी आभा है और यह स्पेशल है." 

क्या है body dysmorphic disorder?
मेयो क्लिनिक के अनुसार, बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है, जहां एक व्यक्ति तथाकथित अपने ओवरआल एपियरेंस में कई सारी खामियों के बारे में चिंता करने में बहुत समय व्यतीत करता है, जो अक्सर दूसरों के लिए ध्यान देने योग्य नहीं होता है. इस विकार में व्यक्ति  हर समय शरीर के केवल उस अंग या दोष के बारे में सोचता है जो उसके मन मुताबिक नहीं है.आसान शब्दों में कहें तो खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालना बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर है.

वेबसाइट में लिखा है, "जब आपको बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर होता है, तो आप अपने रूप और शरीर की छवि पर ध्यान केंद्रित करते हैं, बार-बार शीशे में अपने आपको देखते हैं. खुद को संवारते हैं या आश्वासन मांगते हैं, कभी-कभी हर दिन कई घंटों तक. आपके कथित दोष और दोहराए जाने वाले व्यवहार से आपको परेशानी होती है और अपने दैनिक जीवन में काम करने के लिए आपकी क्षमता प्रभावित होती है."

कैसे होता ये डिसऑर्डर
फॉक्स ने उन तरीकों के बारे में विस्तार से नहीं बताया जिनसे यह विकार उन्हें प्रभावित करता है. हालांकि, Peopleके अनुसार, 37 वर्षीय ने पहले अन्य मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की है, यह कहते हुए कि वह 2009 में 'जेनिफर बॉडी' की रिलीज के बाद वो लगभग "ब्रेकिंग पॉइंट" पर पहुंच गई थी क्योंकि उन्होंने खुद को फिल्मों और मीडिया में लगातार sexualised होते देखा था.

क्या हैं इसके लक्षण
-अपने शरीर की बनावट की तुलना किसी अन्य से करना
-अपने अंगों में दोष निकालना
-शरीर की बनावट से द्वेष करना
-नकारात्मक सोच रखना
-अपने चेहरे को ढंककर रखना
-एकांत जीवन बिताना