
बॉलीवुड स्टार्स की वैनिटी वैन और उनकी एक्स्ट्रा लागत फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए अब चिंता का विषय बन गई है. हाल ही में खबरें आई हैं कि कुछ सितारे एक ही सेट पर छह वैनिटी वैन तक बुलाते हैं, तो कुछ के लिए उनकी दो साल की बेटी के लिए भी विशेष वैन होती है.
रणवीर सिंह की तीन वैनिटी वैन
हाल ही में, The Hollywood Reporter India की रिपोर्ट में कहा गया कि रणवीर सिंह शूटिंग के दौरान तीन वैनिटी वैन रखते हैं- एक पर्सनल यूज के लिए, एक जिम के लिए और एक पर्सनल शेफ के लिए. एक सोर्स ने द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया, “रणवीर के लिए तीन वैनिटी वैन जरूरी हैं. एक व्यक्तिगत, एक जिम, और एक शेफ के लिए.”
वैनिटी वैन का बदलता स्वरूप
वैनिटी वैन शुरुआत में सिर्फ सुविधा के लिए बनाईं जाती थीं, ताकि दूरदराज़ शूटिंग लोकेशन्स पर स्टार्स आसानी से तैयार हो सकें. लेकिन अब ये स्टेटस का प्रतीक बन गई हैं. वैनिटी वैन बेचने वाले केतन रावल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पहले यह सिर्फ काम की चीज़ थी, अब ये इस बात का प्रतीक बन गई है कि किसके पास क्या है?
शाहरुख और जॉन अब्राहम की विशेष वैन
केतन रावल के अनुसार, शाहरुख खान की वैन इतनी बड़ी और लक्ज़री है कि कभी-कभी इसे दूरदराज़ लोकेशन पर ले जाना मुश्किल हो जाता है. जॉन अब्राहम की वैन में फ्लोर-टू-सीलिंग विंडो है, लेकिन इंटीरियर्स और टॉयलेट सभी काले रंग में हैं. केतन कहते हैं, "सिर्फ नेचुरल रोशनी आती है, बाकी पूरी जगह अंधेरे बॉक्स जैसी रहती है."
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रानावत की वैन के इंटीरियर्स सॉलिड शीशम वुड से बनाए गए हैं. इसे सोर्स करना और मेंटेन करना बेहद कठिन है.
वैनिटी वैन की लागत
रिपोर्ट के अनुसार, एक वैन का औसत मेंटेनेंस खर्च लगभग 10-15 लाख रुपये है.
बॉलीवुड में वैनिटी वैन अब केवल सुविधा नहीं, बल्कि स्टार्स की लक्ज़री और स्टेटस का प्रतीक बन चुकी हैं. छोटे सेट पर भी इनकी संख्या और महंगे इंटीरियर्स फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
----------End------------------