Anshula Kapoor Bollywood Debut 
 Anshula Kapoor Bollywood Debut बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर पहली बार लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में कैमरे के सामने नजर आएंगे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर लीड किरदार निभाएंगे. बोनी कपूर के बेटेअर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी पहले ही इंडस्ट्री में नाम कमा चुके हैं. वहीं छोटी बेटी खुशी भी एक प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. अब खबर है कि बोनी अर्जुन की बहन अंशुला कपूर को भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
कपूर फैमिली को 5 स्टार बनाना चाहते हैं बोनी
ईटी टाइम्स की खबर के अनुसार, चूंकि बोनी कपूर भी एक फिल्म के जरिए एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं, ऐसे में उनका मानना है कि अगर अंशुला भी फिल्मों में एक्टिंग शुरू करती हैं तो कपूर्स 5 स्टार फैमिली बन जाएगी - अर्जुन, जाह्नवी, खुशी, अंशुला और बोनी कपूर. बोनी ने अंशुला को उनके स्कूल के नाटकों में अभिनय करते .देखा है और उनकी एक्टिंग की तारीफ की.
अब अंशुला करेंगी डेब्यू
हालांकि, बोनी या अंशुला की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अंशुला, अर्जुन कपूर की बहन और जान्हवी और खुशी कपूर की सौतेली बहन हैं. वह मोना शौरी कपूर की बेटी हैं जिससे बोनी की पहली शादी हुई थी. वहीं, जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी के बच्चे हैं जोकि बोनी की दूसरी शादी है. अंशुला पेशे से एक इंटरप्रेन्योर हैं और अपने फाउंडेशन फैनकाइंड के माध्यम से कोरोनोवायरस महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की और सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. अर्जुन अपनी बहन अंशुला के बेहद करीब हैं और अक्सर फैंस के लिए अंशुला के साथ कई तस्वीर शेयर किया करते हैं. 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर बहुत जल्द सस्पेंस ड्रामा 'द लेडी किलर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे और इसे भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस करेंगे. द लेडी किलर को कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग से गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है.