Border 2
Border 2
फिल्म 'बॉर्डर 2' एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति और सैनिकों के जज्बे को नई पीढ़ी के सामने लाने की तैयारी में है. सालों पहले आई 'बॉर्डर 2' ने जिस तरह दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, उसी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश 'बॉर्डर 2' में साफ दिखाई दे रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता थी, और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं.
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त शुरुआत
'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और पहले ही दिन फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 24 घंटे में फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. देशभर में फिल्म के 11,000 से ज्यादा स्लोट तय किए गए हैं, जिनमें से अब तक कुल शो के 73,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं.
BookMyShow पर हर घंटे करीब 2,000 टिकट बिक रहे हैं और यह रफ्तार लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है.
'बॉर्डर' के मुकाबले 'बॉर्डर 2' का क्या है स्कोप?
जहां 'बॉर्डर' का पहला भाग 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित था और इसकी कहानी भावनाओं पर ज्यादा टिकी थी, वहीं 'बॉर्डर 2' का स्कोप ज्यादा बड़ा और एडवांस नजर आ रहा है. इस बार कहानी, तकनीक और कहानी के ट्रीटमेंट को नए दौर के हिसाब से, नई पीढ़ी के लिए पेश किया जा रहा है, ताकि GenZ भी खुद को इस स्टोरी से जोड़ सकें.
'जाट' और 'गदर' से तुलना में कहां खड़ी है 'बॉर्डर 2'?
हाल ही में आई दोनों फिल्मों ने भी अपनी दमदार कहानी और देशभक्ति के दम पर अच्छा कारोबार किया था. 'गदर 2' जहां नॉस्टैल्जिया और पुराने किरदारों की वापसी पर टिकी थी, वहीं 'बॉर्डर 2' का फोकस ज्यादा गंभीर और रियलिस्टिक एडिटिंग पर आधारित है. 'जाट' की तुलना में 'बॉर्डर 2' की कहानी का स्कोप ज्यादा बड़े स्तर पर नजर आ रहा है, जो इसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहने का मौका दे सकती है.
एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर इस फिल्म का कंटेंट दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा, तो यह फिल्म देशभक्ति वाली सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.
ये भी पढ़ें