Sunny Deol in Border 2
Sunny Deol in Border 2
वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी जबरदस्त शुरुआत की है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही दुनियाभर में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. खास बात यह है कि बॉर्डर 2 ने सनी देओल की पिछली बड़ी रिलीज जाट की लाइफटाइम कमाई को सिर्फ तीन दिनों में पीछे छोड़ दिया है.
रविवार को फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई
बॉर्डर 2 ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए नेट की कमाई की. हालांकि, कई शहरों में सुबह के शो कैंसिल होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग मजबूत रही. रविवार को फिल्म ने 54.50 करोड़ रुपए नेट कमाए, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया. ओपनिंग वीकेंड के बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई 121 करोड़ रुपए नेट हो चुकी है, और ग्रॉस में करीब 142.5 करोड़ रुपए है.
विदेशों में भी दिखा बॉर्डर 2 का जलवा
फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा. इंटरनेशनल मार्केट में भी बॉर्डर 2 ने शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार तक विदेशी बाजारों से फिल्म ने करीब 2.6 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 167 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. रिपब्लिक डे वीकेंड को देखते हुए फिल्म की कमाई 200 करोड़ से 250 करोड़ रुपए के बीच पहुंच सकती है.
साल की टॉप फिल्मों में शामिल
167 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉर्डर 2 इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इसके अलावा यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है. इससे आगे सिर्फ दो तेलुगु संक्रांति रिलीज हैं. रविवार को फिल्म ने सनी देओल की पिछली फिल्म जाट की लाइफटाइम कमाई (119 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड) को भी पार कर लिया.
बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.