Border 2 Teaser Out
Border 2 Teaser Out
करीब 29 साल पहले आई थी जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर. देश भक्ति और बहादुरी के गाथा से भरपूर इस फिल्म ने देश भक्ति की फिल्मों में एक अलग कैटेगरी बनाई. आज ये फिल्म एक कल्ट है. इसके बाद कई वॉर फिल्में आई, लेकिन ऑइकॉनिक सिर्फ बॉर्डर ही रही. फिल्म में हिंदुस्तानी जवानों की वीर गाथा, फिल्म के डॉयलॉग्स, फिल्म का प्लॉट लोगों को आजतक याद है. अब आ रही है बॉर्डर 2. बॉलीवुड में लंबे समय तक पार्ट 2 का दौर चला. कई फिल्मों के पार्ट टू आए, कई फ्लॉप हुए तो कई हिट. अब आ रही है बॉर्डर टू.
तो इस बार लाहौर तक जाएगी आवाज-
फिल्म का पहला टीजर आ गया है. 15 दिसंबर को फिल्म का टीजर आया है और फिल्म करीब एक महीने बाद 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस बार फिल्म में सनी देओल बॉर्डर 2 में भी सबसे मेन कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. टीजर रिलीज के मौके पर उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा डायलॉग बोलकर फिल्म की दमदार मौजूदगी का एहसास करवा दिया है. गन के साथ सनी देओल का आईकॉनिक मूमेंट फिर देखने को मिलेगा उसी जोश के साथ.
नम हुईं सनी देओल की आंखें-
इवेंट में सनी देओल टीजर में दी गई लाइन दोहराते नजर आते हैं. सनी देओल दमदार आवाज में कमांडिंग अफसर की तरह पूछते हैं- आवाज कहां तक जानी चाहिए? इसके बाद ही सनी देओल की आंखों में आंसू देखे गए. फिल्म में ये एक वॉर क्राइ की तरह है. सनी देओल तीन बार पूछते हैं- आवाज कहां तक जानी चाहिए? और जवाब में भारतीय जवान कहते हैं- लाहौर तक, लाहौर तक, लाहौर तक.
सनी देओल पर पूरा दारोमदार-
बॉर्डर के कुछ साल बाद सनी देओल अनिल शर्मा की गदर के साथ बड़े पर्दे पर उसी बुलंद आवाज में सुने-देखे गए. ये फिल्म भी पाकिस्तान के साथ तल्ख रिश्तों के बीच एक प्रेम कहानी है. लंबे समय के बाद इसका भी पार्ट टू आया. और पार्ट 2 ने जो कामयाबी हासिल की है, उससे बॉर्डर 2 से उम्मीदें बढ़ गई हैं. बॉर्डर 1971 में पाकिस्तान से लोंगेवाला की जंग पर बेस्ड थी, पर बॉर्डर 2 में इस बार आपको आर्मी के साथ हिंदुस्तानी नेवी और एयरफोर्स की भी वीरता देखने को मिलेगी. टीजर के शुरुआत में ही सनी देओल ने इसे अपने नैरेशन में स्टैब्लिश कर दिया है. सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: