Smriti Irani's daughter got engaged
Smriti Irani's daughter got engaged केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर किसी न किसी राजनितिक वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लेकिन आज उनके वायरल होने की वजह बहुत ही निजी और प्यारी है. दरअसल स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी बेटी शैनेल की सगाई की घोषणा की.
उनकी बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की तस्वीरों को ही स्मृति ईरानी ने अपनी पोस्ट में साझा किया है.
पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि अर्जुन एक बेहद खूबसूरत जगह पर शैनेल को प्रोपोज़ कर रहे हैं. वह अपने घुटनो पर बैठे हैं और शैनेल को अंगूठी पहना रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में अर्जुन और शैनेल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
होने वाले दामाद को मिली चेतावनी:
अपनी बेटी और अर्जुन भल्ला की तस्वीरें साझा करते हुए स्मृति ने बहुत ही प्यारी बात भी लिखी. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट उस शख्स के लिए जिसने हम लोगों का दिल ले लिया है. हमारे पागलों से भरे परिवार में आपका स्वागत है. फादर इन लॉ के तौर पर आपको एक क्रेजी शख्स मिलेगा और उससे भी बदतर, मैं आपकी सास हूँ..... (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है). गॉड ब्लेस.
एकता कपूर ने दी बधाई:
स्मृति ने जैसे ही पोस्ट साझा किया. उन्हें सब तरफ से बधाइयां मिलने लगीं. एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की पोस्ट पर कमेंट करके लिखा कि अपने इसके लिए बहुत प्रार्थना की है. मुझे बहुत ख़ुशी है. वहीं अन्य कलाकारों ने भी स्मृति को बधाई दी.
आपको बता दें कि कभी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर बहु रही स्मृति ईरानी उर्फ़ तुलसी आज वुमन और चाइल्ड डेवलपमेंट यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर हैं.