scorecardresearch

Celebrities New Year Post: करीना कपूर से लेकर कमल हासन तक... सब ने दी नए साल की बधाई, जानें क्या है उनके पोस्ट में खास

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर प्यार और उम्मीद से भरे मैसेज शेयर कर जश्न का माहौल बना दिया.

Celebrities New Year Post Celebrities New Year Post

नया साल 2026 आते ही बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारों ने जश्न का माहौल बना दिया है. साल की शुरुआत के साथ ही सेलेब्स सोशल मीडिया पर नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. किसी ने अपनी पार्टी की झलक दिखाई, तो किसी ने बीते साल की खूबसूरत यादों को शब्दों में पिरोया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने नए साल की शुरुआत प्यार और पॉजिटिव मैसेज के साथ की. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और काजोल जैसे सितारों ने भी फैंस को दिल से शुभकामनाएं भेजीं.

काजोल और अजन देवगन 
काजोल और अजन देवगन ने अपनी न्यू ईयर पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इन फोटोज में दोनों अपने को-स्टार्स के साथ नजर आ रहे थे. काजोल ने लिखा, 'सभी को नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं... हमने देखा है कि बीते हुए साल कीमती और अनप्रिडिक्टेबल थे... तो जिंदगी ऐसे जियो, जिसका कोई मतलब हो.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


करीना कपूर 
करीना ने नए साल पर अपने पति एक्टर सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर किया. दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे. बेबो ने एक लंबे चौड़े नोट के साथ नए साल की शुरूआत की. उन्होंने लिखा, 'जब हम बैठकर यह सोचते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं, तो एहसास होता है कि हमने यह सफर पूरा किया है. 2025 हमारे लिए, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए आसान साल नहीं रहा, लेकिन फिर भी हमने सिर ऊंचा रखकर हर मुश्किल का सामना किया. हम हसे, एक-दूसरे का हाथ थामे रहे. कई बार आंसू बहे, दिल से दुआएं निकलीं और आज हम यहां खड़े हैं...Happy New Year'

सिद्धार्थ मल्होत्रा 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नए साल के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर 2025 में पूरे साल का एक शर्ट रील शेयर किया. इस वीडियो में एक्टर ने पूरे साल के गिलिंप्स को अपने फैंस के साथ बांटा. उन्होंने फैंस को विश करते हुए लिखा, 'सेट और घर के बीच कहीं, जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया जिसने सब कुछ हमेशा के लिए और बेहतर बना दिया. इस बदलाव ने जीवन को एक नई गहराई दी, एक नरम-सी मजबूती दी और दुनिया को थोड़ा अलग नजरिए से देखने की वजह भी. 

इस सफर में मिले विकास और सिनेमा के लिए दिल से आभार.  चीयर्स 2025! अब 2026 की ओर बढ़ रहे हैं. भरे हुए दिल, ज्यादा साफ मकसद और अनंत कृतज्ञता के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! ढेर सारा प्यार!'


अल्लू अर्जुन 
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को आभार जताते हुए दिल से लिखा कि साल के खत्म होने के साथ उनके मन में सिर्फ उनके फैंस के लिए आभार है. इस पूरे सफर के लिए, सीख के लिए और उस प्यार के लिए जो उन्हें चारों ओर से मिलती है. आगे उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर दौर में साथ खड़े रहने के लिए वह दिल से आभारी हैं. फैंस का विश्वास ही उन्हें हर दिन ताकत और एक नया मकसद देता है. अब वह आने वाले साल को लेकर उत्साहित हैं और नए अध्याय की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने अपने पोस्ट से सभी को नए साल 2026 की शुभकामनाएं दीं.


कमल हासन
वहीं कमल हासन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'एक और साल सामने है और खुद को पहले से बेहतर, ज्यादा दयालु और समझदार बनाने का एक और मौका भी है. एक्सपर्ट होना कोई मंजिल नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली प्रक्रिया है.' नए साल के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि हर आने वाला कल एक मौका है, जिसे पूरी तरह जीना चाहिए.