
भारत के स्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ब्रांड वैल्यू के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. हाल ही में जारी हुई सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024 में विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कोहली की ब्रांड वैल्यू करीब 2,209 करोड़ रुपये आंकी गई है.
विराट कोहली सबसे बड़े ब्रांड बने
क्रोल की ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024’ में विराट कोहली ने पहला स्थान हासिल किया है. उनकी ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर (लगभग 2,050 करोड़ रुपए) आंकी गई है, जिससे उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू करीब 1,416.81 करोड़ रुपए है. शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में 21% की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 1,209.31 करोड़ रुपए हो गई है.
फीमेल सेलिब्रिटीज में आलिया सबसे आगे
फीमेल सेलिब्रिटीज की बात करें तो आलिया भट्ट ने इस बार भी अपनी बादशाहत कायम रखी है. उनकी ब्रांड वैल्यू करीब 782 करोड़ रुपये है. आलिया लगातार विज्ञापनों और फिल्मों की वजह से कंपनियों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टॉप-5 में वापसी की है. उनकी ब्रांड वैल्यू 931.26 करोड़ रुपए है, जो नए एंडोर्समेंट्स की वजह से बढ़ी है. लिस्ट में कृति सेनन 19वें, तमन्ना भाटिया 21वें और जसप्रीत बुमराह 22वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं अनन्या पांडे ने पहली बार एंट्री करते हुए 25वां स्थान हासिल किया है, उनकी ब्रांड वैल्यू 35.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यू क्यों है अहम?
आज के दौर में ब्रांड वैल्यू किसी सेलिब्रिटी की लोकप्रियता, मार्केटिंग कैपेसिटी और उनके विज्ञापन प्रभाव को दर्शाती है. कंपनियां उन्हीं चेहरों पर ज्यादा भरोसा करती हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू मजबूत हो. यही वजह है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार हमेशा से एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री की पहली पसंद रहे हैं.
25 सेलेब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के टॉप 25 सेलेब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसमें खेल और फिल्म जगत दोनों के बड़े नाम शामिल हैं. विराट कोहली लगातार अपने प्रदर्शन और फिटनेस के कारण ब्रांड्स की पहली पसंद हैं. वहीं शाहरुख खान की फिल्मों और विज्ञापनों का असर अभी भी करोड़ों लोगों पर है.