Kevin Hart
Kevin Hart दुनिया के जाने माने कॉमेडियन और एक्टर केविन हार्ट (Comedian Kevin Hart) अपने वर्ल्ड टूर में पहली बार इंडिया में परफॉर्म करने वाले हैं. 1 अप्रैल को इंडियन कॉमेडियन तन्मय भट्ट और जाकिर खान ने इंस्टाग्राम पर केविन हार्ट के लेटेस्ट टूर शेड्यूल के बारे में एक वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. केविन हार्ट 30 अप्रैल को अपने एक्टिंग माई एज टूर के तहत पहली बार इंडिया में परफॉर्म करेंगे.
टिकटें जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगी
45 वर्षीय केविन हार्ट ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो लाफ एट माई पेन के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इंडिया टूर को लेकर उनके इंडियन फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ये पहली बार होगा जब केविन इंडिया में परफॉर्म करेंगे. माना जा रहा है कि उनका कॉन्सर्ट मुंबई में हो सकता है. हार्ट के शो की टिकटें जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगी.
दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं केविन हार्ट
केविन हार्ट दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं. कमाई के मामले में हार्ट टॉम क्रूज और ह्यू जैकमैन जैसे बड़े सितारों से भी आगे हैं. केविन हार्ट ने साल 2024 में $81 मिलियन की नेट कमाई (7,00,95,33,830 भारतीय रुपये) की. इसी के साथ वे दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन बन गए.
केविन के लिए अच्छा रहा 2024
केविन की ज्यादातर कमाई शोज से होती है. पिछले साल उनके 'लिफ्ट', Die Hart 2: Die Harter, 'फाइट नाइट' सीरीज, 'द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी', 'गोल्ड माइंड्स' और 90 स्टैंड-अप कॉमेडी शो जैसे कई शोज आए. जिसने इनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिया.
केविन फिलहाल अपने रैप अल्टर ईगो चॉकलेट ड्रोपा के चार-सॉन्ग्स के सेट का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने 1 अप्रैल को एनपीआर के टिनी डेस्क कॉन्सर्ट में इसपर परफॉर्मेंस भी दी थी.