scorecardresearch

Mehmood 90th Birth Anniversary: आज ही के दिन जन्मे थे महमूद, कॉमेडी किंग की मूवी से सुनिए कुछ बेहतरीन नगमे

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले महमूद अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने ही जाते हैं. साथ ही अपनी एक्टिंग से वो किसी को भीं हंसा सकते हैं. उनकी फिल्मों के गाने भी उनकी एक्टिंग की तरह ही बेहद खुशमिजाज होते हैं.

महमूद महमूद

आज बात उस कलाकार की जो जब स्क्रीन पर आते हैं, तो दुखी से दुखी मन भी खुश हो जाता है. लोग पेट पकड़कर हंसते हैं. भारतीय सिनेमा के ऐसे कॉमेडियन जिसने जब चाहा हंसाया और जब चाहा रुलाया. हम बात कर रहे हैं, प्रोड्यूसर, एक्टर, डायरेक्टर महमूद अली खान की. उनका जन्म 29 सितंबर, 1932 में हुआ. महमूद के माता-पिता खुद एक्टर और डांसर थे. मुंबई में अक्सर महमूद स्टेज पर नजर आते थे, और साथ ही कुछ फिल्मों में भी. 

महमूद अली को उनकी बेदाग कॉमिक टाइमिंग और पड़ोसन, भूत बांग्ला, प्यार किए जा, गुमनाम और साधु और शैतान जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता था. दिवंगत अभिनेता, निर्देशक, गायक और निर्माता ने चार दशकों से अधिक के करियर के साथ 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया. उनकी सभी फिल्मों के गाने उनके बाकी कामों की तरह ही उतने ही खुशनुमा थे. आइए उनके जन्मदिवस के मौके पर एक नज़र डालते हैं उनकी कुछ हिट फिल्मों के गानों पर:

1. हम काले है तो क्या हुआ (गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
फिल्म गुमनाम का ये लोकप्रिय गीत, हम काले है तो क्या हुआ को मोहम्मद रफी ने गाया था, और हेलेन और महमूद पर फिल्माया गया था. 1965 की ये फिल्म से अगाथा क्रिस्टी के रहस्य उपन्यास, एंड दैन देयर वेयर नो पर आधारित थी.

2. अभी नहीं कभी नहीं (गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
एए राज के संगीत और किशोर कुमार और आशा भोंसले की आवाज के साथ, यह गीत 1971 के बॉलीवुड मूवी मन मंदिर में था. फिल्म का निर्देशन तापी चाणक्य ने किया था और इसमें वहीदा रहमान, संजीव कुमार, महमूद और अरुणा ईरानी ने अभिनय किया था.

3. जोगी ओ जोगी, प्यार में क्या होगा (गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
"जोगी ओ जोगी, प्यार में क्या होगा" लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था और इसमें महमूद और राधा सलूजा थे. यह एसएस बालन द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा लाखों में एक के हिट गीतों में से एक था.

4. बड़कम्मा एकद बोटो रा (गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
इस बेहद मज़ेदार गाने के लिए मोहम्मद रफ़ी और शारदा ने अपनी आवाज़ दी है. इस ट्रैक में महमूद और हेलेन एक साथ नजर आए थे. महमूद की हिट फिल्मों में से एक, गीत 1969 की जासूसी-थ्रिलर शत्रुंज का एक हिस्सा था, जिसमें राजेंद्र कुमार, वहीदा रहमान, महमूद, मदन पुरी, शशिकला और हेलेन ने प्राथमिक भूमिकाओं में अभिनय किया था.

5. घुंघरवा मोरा चमचम बाजे (गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
महमूद और हेलन के बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक ये गाना मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले ने गाया था. यह महमूद अभिनीत जिंदगी (1964) के बहुप्रतीक्षित गीतों में से एक था.