Come Fall in Love- The DDLJ Musical  
 Come Fall in Love- The DDLJ Musical  साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का चार्म आज भी बरकरार है. एक्टर शाहरुख खान और काजोल स्टारर यह फिल्म आज भी बहुत सी जगह सिनेमा थिएटर्स की शोभा बढ़ाती है. और आज भी दुनियाभर में इस फिल्म के लोग दीवाने हैं. फिल्म की फैन-फॉलोइंग को देखते हुए ही डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने इसका नया म्यूज़िकल वर्जन- 'Come Fall in Love- The DDLJ Musical' मैनचेस्टर में प्रस्तुत किया है.
इस सुपरहिट फ़िल्म का नया म्यूज़िकल वर्जन मैनचेस्टर के ओपेरा हाउस में 29 मई से 21 जून तक प्रस्तुत किया जा रहा है. इस म्यूज़िकल का निर्देशन भी आदित्य चोपड़ा ने ही किया है, जिन्होंने मूल फ़िल्म का निर्देशन किया था.
18 नए गाने हैं शामिल 
DDLJ 1995 से लगातार मुंबई के सिनेमा घरों में दिखाई जा रही है और अब इस म्यूज़िकल वर्जन को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग मैनचेस्टर पहुंच रहे हैं. इस नाट्य संस्करण में 18 नए मूल गाने शामिल हैं, जिन्हें ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई कलाकार पेश कर रहे हैं. संगीतकार विशाल-शेखर ने इस म्यूज़िकल का ट्रैक तैयार किया है. 
प्रमुख किरदार और कलाकार
इस म्यूज़िकल में डीडीएलजे के किरदार का नाम राज के बदले रॉज है, जिसे ऐश्ली डे निभा रहे हैं. ऐश्ली डे एक ब्रिटिश कलाकार हैं और वह एक ब्रिटिश भारतीय के प्यार में पड़ जाते हैं. सिमरन की भूमिका जैना पांड्या निभा रही हैं. इस म्यूज़िकल का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है, जो चुपचाप खुद भी शो में मौजूद थे. साथ ही, उनकी पत्नी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी यहां थीं. रानी मुखर्जी ने कहा, "आदि के लिए यह कुछ ऐसा था जो उनके दिल में बहुत लंबे समय से था."
सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती
डीडीएलजे के इस म्यूजिकल प्ले के जरिये दो देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती मिल रही है. भारत में दिलों को जोड़ने का काम तो दिलवाले दुल्हनियां करते ही आई है लेकिन यहां मैनचेस्टर में आकर 'कम फॉल इन लव' ने न सिर्फ दिलों को जोड़ा बल्कि संस्कृतियों को भी जोड़ दिया है.