Gurmeet Debina welcome baby girl
Gurmeet Debina welcome baby girl एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी ने सोमवार को अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत न्यूज शेयर की. गुरमीत और देबीना के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. हालांकि वीडिया में बच्चे का फेस नहीं दिखाया गया.
शेयर किया क्यूट मेसेज
वीडियो में बच्चा एक वाइट कलर के कपड़े में लिपटा हुआ है और उसका एक छोटू सा हाथ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरमीत के हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा हाथ दिखता है. ये वीडियो बहुत प्यारा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा, 'ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं... 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.'
वायरल हुआ था योगा का वीडियो
कुछ दिन पहले ही देबीना का बेबी शावर हुआ था. बेबी शावर की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. देबीना का बेबी शावर ट्रेडिशनल स्टाइल में हुआ जिसमें वह इंडियन आउटफिट में नजर आई और काफी खूबसूरत लग रही थी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी देबीना काफी ज्यादा एक्टिव रहीं. शीर्ष आसन करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग थी. देबीना और गुरमीत की शादी साल 2011 में हुई थी. फरवरी में एक पोस्ट के जरिए देबीना ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.