scorecardresearch

Deepika Padukone Controversy: दीपिका पादुकोण के '8 घंटे की शिफ्ट' वाले बयान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी तेज, कहा- ज्यादा काम करना नॉर्मल मान लिया...

Deepika Padukone 8 hours shift controversy... दीपिका पादुकोण का बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. दीपिका ने एक बार फिर 8 घंटे की शिफ्ट का मुद्दा एक इंटरव्यू में उठाया है. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

हाइलाइट्स
  • दो बड़ी फिल्मों से बाहर होने के बाद बढ़ी Deepika की कॉन्ट्रोवर्सी

  • 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर विवाद क्यों भड़का?

  • नईं मां और वर्क–लाइफ बैलेंस पर दीपिका का जोर

दीपिका पादुकोण का नाम उन बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है, जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से जादू बिखेरा है. एक्ट्रेस करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. लेकिन कुछ समय से एक्ट्रेस कई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी हुई हैं. देखते-देखते दीपिका के हाथों से 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' जैसी दो बड़ी फिल्में निकल गईं. यह बॉलीवुड में एक बड़ा चर्चा का टॉपिक बना. अब दीपिका का 8 घंटे शिफ्ट वाला बयान कॉन्ट्रोवर्सी की स्पॉटलाइट में है.

क्या है आठ घंटे शिफ्ट का मामला?
दरअसल, कई महीनों पहले जब खबर आई थी कि दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर हो गई हैं, तो हर कोई हैरान रह गया. लेकिन वजह सामने आने पर लोग और भी चौंक गए. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से सेट पर सिर्फ आठ घंटे काम करने की डिमांड रखी थी. इसके अलावा उनकी और भी कई डिमांड्स सामने आईं. इसी को लेकर दीपिका ने कुछ दिन पहले आठ घंटे काम करने की बात पर कमेंट किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि कई मेल एक्टर केवल आठ घंटे काम करते हैं. ऐसे में जब उन्होंने इसकी डिमांड रखी, तो उस पर बवाल खड़ा हो गया. अब एक बार फिर दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट का मुद्दा मीडिया में उठाया है.

आठ घंटे की शिफ्ट पर दीपिका ने क्या कहा?
हार्पर्स बाजार इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, “मुझे ऐसा महसूस होता है कि हमारे जैसी नई और मां को काम पर लौटने के लिए मदद करने की जरूरत है. मैं इसी की तरफ सभी का ध्यान खींचना चाहती हूं. हमने जरूरत से ज्यादा काम करना नॉर्मल मान लिया है. हम थकान को कमिटमेंट समझने की भूल करते हैं. इंसान के शरीर और दिमाग के लिए दिन में आठ घंटे काम करना काफी है. जब आप स्वस्थ होते हैं, तभी आप अपना बेस्ट दे सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “थकान से चूर इंसान को वापस काम पर लाने से किसी को कोई फायदा नहीं होता. मेरे अपने ऑफिस में हम सोमवार से शुक्रवार तक दिन में आठ घंटे काम करते हैं. हमारे यहां मैटरनिटी और पैटरनिटी पॉलिसीज़ हैं. हमें बच्चों को काम पर लाना नॉर्मल बनाना चाहिए. मेरे लिए आज सक्सेस फिजिकली और इमोशनली सही रहना है. समय हमारे लिए सबसे बड़ा पैसा है कि हम उसे कैसे खर्च करते हैं, किसके साथ बिताते हैं और यह सबकुछ तय करने की आजादी होना. मेरे लिए वही सक्सेस है. दीपिका के इस बयान ने फिर से एक्ट्रेस को कॉन्ट्रोवर्सी में ढकेल दिया है.