scorecardresearch

Dhurandhar Box Office Collection: 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई धुरंधर, 10 दिन में ही पुष्पा, डंकी और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे

Dhurandhar Box Office Day 10 Collection: महज 10 दिनों में धुरंधर ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Dhurandhar worldwide box office collection Dhurandhar worldwide box office collection
हाइलाइट्स
  • 10 दिन में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा

  • धुरंधर ने लाइफटाइम कलेक्शन में पुष्पा और डंकी को पछाड़ा

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के महज 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्कि कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर यही ट्रेंड रहा तो 'धुरंधर' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है.

10वें दिन फिल्म ने बनाया इतिहास
'धुरंधर' ने रिलीज के 10वें दिन दुनियाभर में करीब 530 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. यह नंबर इसलिए भी बड़ा है क्योंकि किसी भी हिंदी फिल्म ने इससे पहले इतने कम समय में इतनी कमाई नहीं की है. खास बात यह है कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा सेकेंड वीकेंड भी दर्ज किया है.

धुरंधर ने पुष्पा, डंकी और वॉर को छोड़ा पीछे
10वें दिन की कमाई के साथ ही 'धुरंधर' ने कई सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. फिल्म की 530 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई रजनीकांत की कुली (518 करोड़), शाहरुख खान की डंकी (470 करोड़), ऋतिक रोशन की वॉर (449 करोड़) और अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज (365 करोड़) से ज्यादा हो चुकी है.

साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने की दौड़ में धुरंधर
धुरंधर से आगे फिलहाल 2025 की सिर्फ तीन भारतीय फिल्में हैं. कांतारा चैप्टर वन (852 करोड़), छावा (808 करोड़) और सैयारा (579 करोड़). जिस रफ्तार से धुरंधर आगे बढ़ रही है, उसे देखकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह सैयारा को पीछे छोड़ सकती है और टॉप-2 में अपनी जगह बना सकती है.

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. फिल्म में रणवीर सिंह एक दमदार स्पाई एजेंट के रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को बेशक क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे, लेकिन दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है.