scorecardresearch

AK47 Web Series: मिलिए आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर से जो डॉयरेक्टर के तौर पर करेंगे अपना पहला सीरीज डेब्यू

राइटर डायरेक्टर शशि वर्मा एक बेब सीरीज लेकर आ रहे हैं नाम हैं एके-47. फिल्म में आपको भोजपुरी सिनेमा के जाने माने कलाकार रवि किशन नजर आएंगे. इसके अलावा शेखर सुमन, जय सोनी और अन्य स्थानीय कलाकार भी देखने को मिलेंगे. फिल्म अगस्त के अंत या सितंबर में रिलीज होगी.

Shashi Verma  (Twitter) Shashi Verma (Twitter)
हाइलाइट्स
  • काफी अलग रोल में होंगे शेखर सुमन

  • डायरेक्टर के तौर पर पहली डेब्यू सीरीज

ओटीटी पर जल्द ही एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. नाम है 'AK47. वेब सीरीज के नाम से आपको इतना तो ही समझ आ ही गया होगा कि फिल्म में मारधाड़ होगी, गोलियां चलेंगी यानी एक्शन फुल ऑन होगा. 

हिंदी वेब सीरीज AK47 90's के दशक में हुए अपराध, माफिया संस्कृति और बिहार की राजनीति के अपराधीकरण की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे शेखर सुमन, गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन, जय सोनी, राहुल बग्गा, अनिरुद्ध देव सहित तमाम कलाकार. कलाकार स्टोरी लाइन से खुद को कनेक्ट कर पाए इसके लिए स्थानीय कलाकारों को भी इसमें मौका दिया गया है. इस सीरीज में पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल रनर अप आयशा एस ऐमानी और मिस बिहार रह चुकी रीना रानी भी नजर आएंगी. गैंग्स ऑफ वासेपुर की अभिनेत्री अनुरीता झा भी सीरीज का हिस्सा हैं.

सीरीज में टीवी एक्टर जय सोनी भी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो जय इसमें एक बिहारी के किरदार में नजर आएंगे. मतलब कि इस सीरीज में हमें उनका बिल्कुल अलग किरदार देखने को मिलने वाला है. वेब सीरीज से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए GNT Digital ने बात की वेब सीरीज एके 47 के डॉयरेक्टर शशि वर्मा से...

डायरेक्टर के तौर पर पहली डेब्यू सीरीज
एक डायरेक्टर और राइटर के तौर पर शशि वर्मा की ये पहली डेब्यू सीरीज है. हालांकि इससे पहले उन्होंने कई एड डॉयरेक्ट किए हैं लेकिन एक सीरीज के तौर पर ये उनका पहला अनुभव रहा. उन्होंने रोड सेफ्टी के लिए भी बहुत सारी फिल्में बनाई हैं. शशि पेशे से एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. शशि मूलतः बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. श्री राम सेंटर से उन्होंने थ‍िएटर की पढ़ाई की है.

काफी अलग रोल में होंगे शेखर
हमसे बातचीत में शशि ने बताया कि एक डायरेक्टर के तौर पर शेखर सुमन और रवि किशन जैसे कलाकारों को डॉयरेक्ट करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. शशि खुद शेखर के फैन हैं. शेखर सुमन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''एक एक्टर के तौर पर शेखर सुमन ने बेहतरीन अभिनय किया है कि हर कोई उन्हें इस अलग से किरदार में देखकर उनका कायल हो जाएगा. लोग सीरीज के रिलीज होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. एक लॉफ्टर चैलेंज जैसे शो में जज की भूमिका में आना और इससे पहले भी हम उन्हें कई तरह के ऐसे ही रोल में देख चुके हैं. हां, लेकिन इस तरह के डार्क किरदार में उनको पहली बार देखना वाकई दिलचस्प होगा."

कहां से आया आइडिया?
शशि को यह वेब सीरीज को बनाने का आइडिया जाने माने पत्रकार कुणाल वर्मा के ब्लॉग मुसाफिर से आया. उन्होंने बताया कि जिस परिवेश में ये ब्लॉग लिखा गया है वो भी उस बैकग्राउंड से खास ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा, 'लेखन में बहुत सीमाएं हो गई हैं. बहुत सारी मर्यादाओं का ध्यान रखा जाता है तो हमने इसे एक फिक्शनल स्टेट बनाया है. तो उन तमाम घटनाक्रम को उस स्टेट में गढ़ा है. कह सकते हैं कि माला उनकी है मोती हमने पिरोया है.''

जानकारी के अनुसार ये एक वेब सीरीज है जिसके 4 सीजन आएंगे. सीरीज के डॉयरेक्टर शशि वर्मा ने हमें बताया कि रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है लेकिन अगस्त से सितंबर के बीच फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी. पहली सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं. इस सीरीज को लीडिंग प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन (Endemol Shine) ने प्रोड्यूस किया है. 

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
शशि वर्मा को हम उनके बेहतरीन किरदार के लिए जानते हैं. जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा के साथ आई फिल्म शोरगुल में उन्होंने शिवा का किरदार निभाया. इस फिल्म में उन्होंने क्रिएटिव डॉयरेक्टर का भी काम किया. इसके अलावा वो बंटी और बबली, गुंजन सक्सेना, चाचा विधायक है हमारे और बाला जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. जैसा क‍ि इस वेब सीरीज के नाम से साफ है, वेब सीरीज AK47 स‍ियासत के अपराधीकरण के तमाम पहलुओं को समेटे हुए नजर आ सकती है.