Gadar 2 box office collection
Gadar 2 box office collection सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ब्लॉकबस्टर फिल्म ने रिलीज के 24 दिन में ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. इस रिकॉर्ड के साथ ही गदर 2 ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और एसएस राजामौली निर्देशित 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है.
सनी देओल की फिल्म ने रविवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 501.87 करोड़ रुपये की कमाई की. गदर 2 ने अपने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई कम नहीं हो रही है.
एक हफ्ते और कमाल दिखा सकती है गदर 2
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2 ने चौथे शुक्रवार को 5.20 करोड़ रुपये, चौथे शनिवार को 5.72 करोड़ रुपये और चौथे रविवार को लगभग 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही रविवार तक फिल्म का कलेक्शन 501.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अभी गदर-2 के पास एक हफ्ते और हैं, क्योंकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी.
अगर गदर-2 इस हफ्ते में 10 करोड़ तक का बिजनेस कर लेती है तो ये फिल्म बाहुबली-2 (510.99 करोड़ ) का रिकॉर्ड तोड़ देगी. खास बात ये है कि गदर-2 कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं इसका OMG-2 से क्लैश भी हुआ था लेकिन फिल्म के कलेक्शन पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा.
गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है गदर 2
ज़ी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से निर्मित गदर 2, 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म तारा सिंह पर केंद्रित है जो 1971 में अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना के चंगुल से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान जाता है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं.