
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर एक नन्ही परी ने शनिवार को जन्म लिया. बिपाशा 46 साल की उम्र में मां बनी हैं. बेबी के जन्म की खबर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस खुशी के मौके पर कपल को फैंस सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. बिपाशा और करण बहुत ही खुश हैं, क्योंकि अगस्त में बिपाशा ने खुलासा किया था कि वह और करण प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी एक बच्ची हो. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे.
अगस्त में फैंस को दी थी खुशखबरी
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इस साल अगस्त में फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपने बेबी बंप की फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उनका दो का परिवार अब तीन सदस्यों का परिवार बनने के लिए तैयार है. बिपाशा बसु ने पांच दिन पहले भी अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह प्रेग्नेंसी के दौरान डांस कर रही थीं. इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी. कहा था कि अगर वह अपना ख्याल नहीं रख सकती तो बच्चे का तो ध्यान रखें.
महीनेभर पहले फोटो हुई थी वायरल
महीनेभर पहले बिपाशा बसु की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह गोद में एक बच्चे को उठाए दिखाई दे रही थीं. सोशल मीडिया पर वह फोटो धड़ल्ले से शेयर भी हो रही थी. लोगों ने दावा तक करना शुरू कर दिया था कि वह मां बन गई हैं और वह न्यूली बॉर्न बेबी उनका ही है. हालांकि ऐसा नहीं था. उस फोटो में दिखाया गया बच्चा कपल का नहीं था.