
गूगल ने अपनी इन सर्च रिपोर्ट जारी की है. गूगल की लिस्ट में कई तरह की कैटेगरी है, जिसमें मनोरंजन जगत के कई सारे सेलेब्स को जगह मिली है. जबकि ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे अधिक गूगल की जाने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर है, सिंगिंग आइकन लता मंगेशकर की फरवरी में मौत साल की सबसे अधिक गूगल की जाने वाली भारतीय समाचार घटना थी.
तीन अन्य गायकों की मृत्यु को सूची में स्थान मिला. मई में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और केके की मृत्यु, और फरवरी में बप्पी लाहिड़ी का निधन 2022 की दूसरी, आठवीं और 10वीं सबसे अधिक खोजी गई घटनाएं थीं.
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में सुष्मिता सेन-ललित मोदी
2022 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई शीर्ष 10 हस्तियों की सूची में मनोरंजन की दुनिया की चार हस्तियों का उल्लेख है. जिसमें से सुष्मिता सेन साल की पांचवीं सबसे अधिक गूगल की जाने वाली हस्ती थीं, जो चौथे नंबर पर मौजूद बिजनेसमैन ललित मोदी से पीछे थीं, जिन्होंने जुलाई में दावा किया था कि वे डेटिंग कर रहे हैं.
अंजलि अरोड़ा-अब्दु रोजिक भी लिस्ट में शामिल
रियलिटी टीवी स्टार्स अंजलि अरोड़ा (लॉक अप) और अब्दु रोजिक (बिग बॉस) ने सूची में छठा और सातवां स्थान हासिल किया. एम्बर हर्ड, जो अपने पूर्व पति, अभिनेता जॉनी डेप के साथ अत्यधिक प्रचारित परीक्षण में शामिल थी, भारत में गूगल पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली 10वीं हस्ती थी. क्रिकेटर प्रवीण तांबे, जो श्रेयस तलपड़े अभिनीत एक बायोपिक फिल्म का विषय थे, वर्ष के नौवें सबसे अधिक गूगल किए गए व्यक्ति थे.
इस बीच, ब्रह्मास्त्र और केजीएफ: अध्याय 2 भी वर्ष की सबसे अधिक खोजी जाने वाली ट्रेंडिंग खोजों में से एक थे. भारत में पिछले साल का सबसे ज्यादा गूगल किया जाने वाला समाचार इवेंट टोक्यो ओलंपिक था, जिसके बाद ब्लैक फंगस का डर था.