
अभिनेत्री से नेता बनी नगमा का आज 47वां जन्मदिन है. नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. नगमा की मां मुस्लिम थीं, जबकि पिता हिंदू. नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 में आई फिल्म बागी: अ रिबेल लव स्टोरी से की थी. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी थे. इसके बाद उन्होंने बेवफा से वफा, किंग अंकल, हस्ती, सुहाग, दिलवाले कभी ना हारे, कौन रोकेगा मुझे, धरती पुत्र, लाल बादशाह, कुंवारा और चल मेरे भाई जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुहाग फिल्म की. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. नगमा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें शुरुआती सफलता मिली. हालांकि इसके बाद अपनी सहेली दिव्या भारती के कहने पर उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 44 साल की नगमा ने शादी नहीं की है.
तमिल-तेलुगू इंडस्ट्री में भी कर चुकी हैं काम
नगमा ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, भोजपुरी, मलयालम, और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. हालांकि, फिल्मों की दुनिया में काम करने के बाद नगमा ने फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया और राजनीति में एंट्री ली.
2014 में जनसभा दौरान की गई थी बदसलूकी
नगमा ने इस लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा किया था, हालांकि दोबारा मोदी सरकार बनी. वहीं, साल 2014 में एक जनसभा के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई थी. तब उन्होंने बदसलूकी करने वाले को तमाचा जड़ दिया था. इतना ही नहीं, वह बीच में सभा भी छोड़ कर चली गई थीं.
बड़े बिजनेसमैन में शुमार हैं नगमा के पिता
नगमा के पिता अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी बड़े बिजनेसमैन थे. नगमा की मां ने ही उन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया. नगमा ने एक इंटर्व्यू में बताया था मेरी मां कई साल तक फिल्म सेट पर मेरे साथ रहती थीं. नगमा ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: