scorecardresearch

Happy Birthday Rajnikanth: दोस्त ने पहचाना था कंडक्टर के पीछे का टैलेंट, गुरु ने दिया पहली बार मौका...700 की नौकरी करने वाले रजनीकांत आज हैं 430 करोड़ के मालिक

Happy Birthday Rajnikanth: रजनीकांत सिर्फ भारतीय सुपरस्टार नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टार हैं. उनकी फिल्म मुथु जापान में सुपरहिट हुई. वहां रजनी के फैंस उन्हें 'दत्तोरा सैम' कहते हैं, यानी भगवान जैसा इंसान. इतना ही नहीं, लंदन के मैडम तुसाद में उनकी मोम की प्रतिमा लगी है ये सम्मान पाने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई अभिनेता हैं.

Happy Birthday Rajnikanth Happy Birthday Rajnikanth
हाइलाइट्स
  • दोस्तों ने पहचाना शिवाजी का टैलेंट

  • 700 की नौकरी करते थे रजनीकांत

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth Birthday) 75 साल के हो गए हैं. 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरू में जन्में शिवाजी राव गायकवाड़ यानी रजनीकांत आज करोड़ों लोगों के भगवान माने जाते हैं. रजनीकांत के जीवन की कहानी बहुत रोचक है. उनका बचपन बेहद साधारण था. पिता पुलिस कॉन्स्टेबल और मां गृहिणी थी. आर्थिक तंगी ऐसी कि छोटे-छोटे काम करके घर चलाना पड़ता था.

रजनी कभी कुली बने, कभी बढ़ई का काम किया, लंबे समय तक उन्होंने बस कंडक्टर की नौकरी भी की. उस समय उनकी तनख्वाह सिर्फ 750 रुपये थी लेकिन उनकी मेहनत के कारण आज भी बेंगलुरु में हर नई बस की पहली टिकट उनके नाम की होती है.

दोस्तों ने पहचाना शिवाजी का टैलेंट
एक्टिंग में थोड़ा भी हुनर हो तो दोस्त जरूर पहचान जाते हैं. रजनी के साथ भी यही हुआ. ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि बस ड्राइवर राज बहादुर थे. दोनों की पहली मुलाकात साल 1970 में हुई थी. उस वक्त दोनों बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (BTS) में थे. देखते ही देखते रजनीकांत और राज बहादुर की दोस्ती गहरी हो गई. राज बहादुर के कहने पर वे मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट पहुंच गए. यहां उनकी जिंदगी बदलने वाले गुरु मिले दिग्गज फिल्ममेकर के. बालाचंदर. उन्होंने शिवाजी को पहला मौका दिया अपूर्व रागंगल (1975) में और यहीं उनका नया नाम रखा रजनीकांत. यह नाम आगे चलकर ब्रांड, पहचान और चमकता सितारा बन गया.

जवानी दिनों में रजनीकांत को कुछ लड़कियों ने सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वे सांवले थे. बस यही बात उनके दिमाग में बैठ गई कि वे एक गोरी लड़की से शादी करेंगे और किस्मत ने साथ दिया 1981 में उनकी शादी हुई लता से. आज दोनों की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या.

Rajinikanth
Rajinikanth

उनके करियर के शुरुआती दौर में एक और बात सुर्खियां बनी नागार्जुन की पत्नी अमला से उनका नाम जोड़ा जाना. बताया जाता है कि रजनीकांत अमला से काफी प्रभावित थे और शूटिंग के दौरान उनसे मिलने जाते थे. इसके अलावा रजनी का नाम 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता से भी जोड़ा गया. दोनों ने कई फिल्में साथ कीं.

जापान में भगवान और मदुरै में बना मंदिर भी
रजनीकांत सिर्फ भारतीय सुपरस्टार नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टार हैं. उनकी फिल्म मुथु जापान में सुपरहिट हुई. वहां रजनी के फैंस उन्हें 'दत्तोरा सैम' कहते हैं, यानी भगवान जैसा इंसान. इतना ही नहीं, लंदन के मैडम तुसाद में उनकी मोम की प्रतिमा लगी है ये सम्मान पाने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई अभिनेता हैं. तमिलनाडु के मदुरै में एक फैन ने अपने घर में ही रजनी मंदिर बना दिया है.

बैरावी बनी टर्निंग पॉइंट और थलाइवा बन गए सुपरस्टार
1978 में आई फिल्म बैरावी ने रजनीकांत को पहली बार लीड रोल दिया. बस यहीं से जनता ने उन्हें नाम दिया सुपरस्टार बुलाना शुरू कर दिया. 50 साल के करियर में उन्होंने 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनका डायलॉग स्टाइल, एंट्री, सिगरेट उछालने का अंदाज सब कुछ आइकॉनिक बन गया.

430 करोड़ है रजनीकांत की नेटवर्थ
आज रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 430 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास BMW X7, Mercedes G-Wagon, Lamborghini Urus, Rolls-Royce Phantom,  Bentley Limousine और Ghost जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.

26 करोड़ फीस लेने वाले पहले एक्टर थे रजनीकांत
रजनीकांत भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं. एशिया में ये सिर्फ जैकी चेन से पीछे हैं. शिवाजी द बॉस (2007) की सफलता के बाद उनकी फीस आसमान छू गई थी. दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 'शिवाजी द बॉस' पहली तमिल फिल्म थी. खबरों की मानें तो रजनीकांत ने इसके लिए 26 करोड़ फीस ली थी. रजनीकांत को पद्म भूषण (2000) और पद्म विभूषण (2016) से सम्मानित किया गया है. इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद वे आज भी आध्यात्मिक जीवन पसंद करते हैं और बेहद साधारण तरीके से रहते हैं.