Who is Rohit Shetty
Who is Rohit Shetty इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की आत्मा अभी भी कमर्शियल, मास, मेनस्ट्रीम जॉनर में निहित है, जिसे क्रैक करना हमेशा सबसे कठिन रहा है. रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के उन बहुत ही दुर्लभ निर्देशकों में से एक हैं, जिन्हें यह बेहद लोकप्रिय लेकिन बेहद 'टेक फॉर ग्रांटेड' जॉनर मिला है. अपनी प्रसिद्ध कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल और वोल्टेज मास-एक्शन कॉप यूनिवर्स के साथ रोहित ने खुद को देश के सबसे भरोसेमंद निर्देशकों में से एक के रूप में स्थापित किया है. मनमोहन देसाई जैसे दिग्गजों के युग के समाप्त होने के बाद, यह रोहित शेट्टी ब्रांड की फिल्में हैं जिन्होंने मास मसाला शैली को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य और बेहद लोकप्रिय बनाया है. हवा में उड़ती गाड़ियां, कलाबाजी खाते बदमाश और हीरो का धमाकेदार स्टंट करते हुए एंट्री करना ये सब सिर्फ रोहित शेट्टी की फिल्म में ही देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं रोहित के बारे में कुछ अनजानी बातें.
घर के हालात नहीं थे अच्छे
रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था. 'सिंबा', 'सूर्यवंशी', 'सिंघम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' समेत कई बड़ी हिट फिल्में रोहित के पिटारे से ही निकली हैं. उनकी मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं, जबकि पिता एमबी शेट्टी स्टंटमैन थे. जब रोहित महज पांच साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद घर की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें कम उम्र में काम करना पड़ा.
17 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में एक असिस्टेंट डॉयरेक्टर के तौर पर फिल्मों में प्रवेश किया था. जी हां, साल 1991 में रिलीज हुई लोकप्रिय फिल्म फूल और कांटे में निर्देशक कुकू कोहली के निर्देशन में असिस्टेंट डॉयरेक्टर के तौर पर काम किया था. दिलचस्प बात यह है कि रोहित शेट्टी की लीड एक्टर अजय देवगन के साथ गहरी दोस्ती थी. अजय देवगन ने फूल और कांटे से ही एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.
बॉडी डबल और स्टंट कलाकार के रूप में करियर
बाद में, रोहित शेट्टी अपने गुरु कुकू कोहली के साथ 1994 में रिलीज हुई फिल्म सुहाग में एक बार फिर शामिल हुए, जिसमें अजय देवगन और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के लिए बॉडी डबल और स्टंट कलाकार के तौर पर भी काम किया. रोहित शेट्टी ने कथित तौर पर फिल्म निर्माण में अपना ध्यान पूरी तरह से स्थानांतरित करने से पहले, कुछ फिल्मों में एक स्टंट कलाकार के रूप में काम किया. यही एक्शन फिल्मों के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है.
अजय देवगन संग दोस्ती
साल 2003 में रोहित ने निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया. इससे पहले वो अजय देवगन के साथ बेहतरीन दोस्ती कर चुके थे. उन्होंने एक्शन स्टार की कई प्रसिद्ध फिल्मों में एसिस्टेंट डॉयरेक्टर के रूप में काम किया था, जिनमें हकीकत, प्यार तो होना ही था, राजू चाचा और अन्य फिल्में शामिल थीं. जब हकीकत फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब रोहित को तब्बू की साड़ियां प्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई. बताया जाता है कि रोहित शेट्टी की पहली कमाई महज 35 रुपये थी.
सफल नहीं रही पहली फिल्म
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म सफल नहीं रही. हिटमेकर ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म जमीन के साथ एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की, जिसमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. फिल्म औसत ग्रॉसर के साथ समाप्त हुई और रोहित शेट्टी ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट को निर्देशित करने से पहले तीन साल का लंबा अंतराल लिया.
गोलमाल से मिली सफलता
उन्होंने 2008 में फिल्म संडे के साथ वापसी की. ये एक मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अजय देवगन, इरफान खान और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने औसतन कमाई की. इसके बाद आई मल्टीस्टारर फिल्म गोलमाल जोकि जबरदस्त हिट फिल्म साबित हुई. गोलमाल भी उसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.