
शायद ही कोई होगा जो आज सरगुन मेहता को न जानता हो. टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री का सरगुन आज जाना-माना चेहरा हैं. सरगुन मेहता अब न सिर्फ एक्टर हैं बल्कि प्रोड्युसर भी हैं. और हाल ही में, उन्होंने कटपुतली फिल्म के साथ बॉलीवुड में भी अपने कदम रखें हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली सरगुन ने टीवी सीरियल्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ज़ी टीवी के 12/24 करोल बाग सीरियल से डेब्यू किया. इस सीरियल में उन्होंने सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनके अब तक के सफर के बारे में.
रवि दूबे थे पहले को-एक्टर
सरगुन के पहले सीरियल में उनके अपोजिट रवि दुबे थे. जो आज उनके पति भी हैं. दोनों इस सीरियल के दौरान मिले और उनकी बॉन्डिंग गहरी होती रही. रवि ने सरगुन को एक रिएलिटी शो में प्रपोज किया था और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. सरगुन ने गीता का धर्मयुद्ध, फुलवा जैसे सीरियल्स में लीड रोल भी निभाया.
फुलवा से उनके करियर को एक अलग मोड मिला और उन्होंने बतौर एक्टर खुद को स्थापित कर लिया. उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा, बालिका वधू, और रिश्तों का मेला में भी अहम किरदार निभाए. साथ ही, उन्होंने कई रिएलिटी शोज होस्ट भी किए हैं.
पंजाबी फिल्मों की जान हैं सरगुन
बात अगर उनके फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने 2015 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म थी- अंग्रेज, जिसमें उन्होंने अमरिंदर गिल के साथ काम किया. यह फिल्म काफी हिट रही और इसके बाद से उन्हें लगातार पंजाबी फिल्मों और म्युजिक विडियोज में देखा जा रहा है.
उन्होंने लव पंजाब, किस्मत, किस्मत 2, जिंदुआ, लहोरिया, काला शाह काला, सुर्खी बिंदी, झल्ले, और सौंकन सौंकने जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. आज वह पंजाबी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने किस्मत, तितलियां जैसी म्युजिक विडियो भी की हैं.
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
हाल ही में, सरगुन मेहता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. वह 'कठपुतली' फिल्म में अक्षय कुमार और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इस फिल्म में सरगुन ने एसएचओ परमार का किरदार निभाया है. फिल्म को लोगों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.
हालांकि, सरगुन की एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय ने भी उनका तारीफ की है. उम्मीदें हैं कि अब उन्हें बॉलीवुड में और काम मिलेगा. एक्टर होने के अलावा, सरगुन मेहता जी टीवी के शोज, उड़ारियां और स्वर्ण घर की प्रोड्यूसर भी हैं.