scorecardresearch

World Cup final के दौरान हरभजन सिंह ने अनुष्का और आथिया को ऐसा क्या कह दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं

बता दें, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस बार आस्ट्रेलिया के नाम रही. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 240 रन ही बना सकी थी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेशक कमजोर रही लेकिन ट्रेविस हेड के शतक ने आखिर में उन्हें जीत दिलाई.

Harbhajan Singh comment on Anushka Sharma, Athiya Shetty Harbhajan Singh comment on Anushka Sharma, Athiya Shetty

मैदान पर टीम इंडिया के लिए और इंटरनेट पर हरभजन सिंह के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल के दौरान हरभजन सिंह ने ऐसा कुछ कह दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी.

एक्ट्रेसेस की क्रिकेट को लेकर समझ पर उठाया सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी भी मैच देखने पहुंची थीं. दोनों साथ बैठी हुई थीं और बात कर रही थीं. इस बीच विराट कोहली और केएल राहुल जब बैटिंग के लिए आए तो कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, "मैं ये सोच रहा हूं कि दोनों के बीच बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिल्मों की? क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो मैं जानता नहीं, कितनी समझ होगी?"

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

हरभजन सिंह का इतना कहना ही था कि सोशल मीडिया में उनकी किरकिरी होने लगी. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए हरभजन से माफी की डिमांड कर डाली. एक यूजर ने लिखा- "हम किस समय में रह रहे हैं? अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी को लेकर दिए हरभजन सिंह के बयान पर हमें गुस्सा आ रहा है. हरभजन को माफी मांगनी चाहिए?" वहीं एक यूजर ने लिखा- मैदान में बैठकर क्रिकेट के बारे में बात करना जरूरी है क्या? वहीं एक यूजर ने तो हरभजन को कमेंट्री रोल से बाहर करने की डिमांड भी कर डाली.

 

पीएम मोदी भी मैच देखने पहुंचे

बता दें, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस बार आस्ट्रेलिया के नाम रही. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 240 रन ही बना सकी थी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेशक कमजोर रही लेकिन ट्रेविस हेड के शतक ने आखिर में उन्हें जीत दिलाई. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल देखने शाहरुख खान, सुहाना खान, आशा भोंसले, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स पहुंचे थे. वहीं अहमदाबाद स्थित अपने ही नाम के दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.