Harshvardhan Kapoor caught with his alleged girlfriend 
 Harshvardhan Kapoor caught with his alleged girlfriend बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) अचानक से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल हर्षवर्धन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हर्षवर्धन कपूर मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि हर्षवर्धन सड़क पर किस लड़की का हाथ पकड़कर घूम रहे हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) मिस्ट्री गर्ल के साथ घूम रहे हैं.
कैजुअल लुक में लड़की का हाथ थामें नजर आए हर्षवर्धन
इस दौरान हर्षवर्धन (Harshvardhan Kapoor) कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है. वहीं, उनके साथ नजर रही लड़की क्रॉप टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स में ग्लैमरस लग रही है. वह हर्षवर्धन से बात करते हुए स्मोक करती दिख रही हैं. मिस्ट्री गर्ल के साथ हर्षवर्धन का ये वीडियो मुंबई के खार का है जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस पर यूजर्स कमेंट्स करते हुए तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
बॉम्बे वेलवेट' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी करियर की शुरूआत
गौरतलब है कि हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मिर्जया' से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ सैयामी खेर नजर आई थीं. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा हर्षवर्धन कपूर 'भावेश जोशी', 'एके वर्सेज एके' और 'रे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.