
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया का जन्म आज ही के दिन 23 जुलाई 1973 को गुजराती संगीत निर्देशक विपिन रेशमिया के घर में हुआ था. हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हिमेश न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी फैन्स का दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं. क्या आप जानते हैं हिमेश रेशमिया सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे. जी हां, वह अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए ही गायक बने थे. उनके पिता चाहते थे उनका बड़ा बेटा सिंगर बने. इसके बाद हिमेश ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. उनका पहला एलबम आप का सुरूर हिट हो गया.
कई सुपरहिट गाने दिए
हिमेश रेशमिया ने अपने दो दशक से ज्यादा के करियर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. साथ ही कई शानदार फिल्मों का म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं. 90 के दशक में संगीत की ट्रेनिंग लेकर हिमेश ने स्ट्रगल शुरू किया था. करीब 3 साल के लंबे संघर्ष के बाद हिमेश को काम मिलना शुरू हो गया. साल 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म के जरिए हिमेश रेशमिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ काजोल लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में हिमेश का संगीत लोगों को खूब पसंद आया और उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने 'बंधन', 'हैलो ब्रदर' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में संगीत दिया.
अभिनय की दुनिया में रखा कदम
2007 में हिमेश ने 'आपका सुरूर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 'कर्ज', 'एक्सपोज' और 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' जैसी फिल्मों में दिखे. 2006 में आई इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म 'अक्सर' के गाने 'झलक दिखला जा' को लोगों ने काफी काफी पसंद किया था. इस गाने को हिमेश ने अपनी आवाज दी थी. 2005 में रिलीज हुई 'आशिक बनाया आपने' फिल्म के गाने 'आपकी कशिश' और 'आशिक बनाया आपने' को हिमेश ने गाया था, जो काफी मशहूर हुए थे. 'आपका सुरूर' फिल्म का गाना तेरा सुरूर लोगों की जुबां पर चढ़ गया था.
दिल टूटने वाले गानों के लिए भी हैं मशहूर
हिमेश पार्टी सॉन्ग ही नहीं रोमांटिक और दिल टूटने वाले गानों के लिए भी मशहूर हैं. 'नमस्ते लंदन' का गाना 'ये वीरानियां' भी इन्हीं में से एक है. इस गाने को संगीत और आवाज हिमेश ने ही दी थी. 2014 में आई 'एक्सपोज' का गाना 'दर्द दिलों के कम हो जाते' भी इसी तरह का है. फिल्म 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' और 'तू ही तू हर जगह' को संगीत हिमेश ने ही दिया है. 'तेरे नाम' का 'क्यों किसी को', 'हैल्लो ब्रदर' का 'तेरी चुनरियां' और 'बॉडीगार्ड' का 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' भी उनकी बेहतरीन गानों की सूची में शुमार है.
आशा भोसले जब हो गईं थी खफा
हिमेश रेशमिया ने बताया था कि कभी-कभी वो नाक से गाना गाते हैं, जब गाने में आवाज की जैसी जरूरत होती है. उन्होंने नाक से आशिक बनाया आपने गाया था. इसी बात के बीच उन्होंने आरडी बर्मन साहब का बातों बातों में नाम ले लिया था. सिंगर ने कहा था, हाई पिच गाने में नेजल वॉयस का टच आ ही जाता है. ऐसा फेमस कंपोजर सिंगर आर डी बर्मन के साथ भी होता था. हिमेश की यह बात आशा को जरा भी पसंद नहीं आई थी. उन्होंने हिमेश को थप्पड़ तक मारने को कह दिया था. बाद में हिमेश रेशमिया को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी और माफी भी मांगी थी. इसके बाद आशा भोसले ने उन्हें बड़ा दिल दिखाते हुए माफ कर दिया था.
सोनू निगम के साथ भी हो चुका है विवाद
हिमेश रेशमिया का विवाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सिंगर सोनू निगम के साथ भी हो चुका है. हिमेश ने सोनू के लिए कहा था कि वह जानते हैं कि सोनू निगम कौन हैं. वह छोटे स्टेज पर जाते हैं. इस पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा था कि हिमेश पागल हो गए हैं. सोनू ने कहा कि हिमेश रेशमिया के साथ उनकी तुलना मजाक और अपमान है.
इतनी है नेटवर्थ
सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हिमेश रेशमिया म्यूजिक वीडियो और लाइव शो से मोटी कमाई करते हैं. हिमेश की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 75 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इन्हें कारों का शौक है. इनके बेड़े में करोड़ों की लग्जरी कारें शामिल हैं. इनका एच आर नामक म्यूजिक स्टूडियो भी है. हिमेश फिल्मों में गाने के साथ स्टेज शो से भी मोटी कमाई करते हैं. वह अब तक 800 से अधिक गाने गा चुके हैं. करीब 120 फिल्मों के गानों को कंपोज किया है.