scorecardresearch

IAS to Cannes 2025: UPSC में 94वीं रैंक हासिल करने से लेकर कान्स में रेड कार्पेट पर चलने तक... जानिए अफसर से एक्टर बने अभिषेक सिंह की कहानी

अभिषेक एक पूर्व IAS अधिकारी हैं और उन्होंने अपनी सिल्वर स्क्रीन की शुरुआत फिल्म "1947: डायरेक्ट एक्शन डे" से की है.

Abhishek Singh (Photo: Facebook/@Viral Bhayani Videos) Abhishek Singh (Photo: Facebook/@Viral Bhayani Videos)

मनोरंजन जगत के उभरते सितारे अभिषेक सिंह आज सुर्खियों में है, क्योंकि उन्होंने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अभिषेक पहले भारतीय ब्यूरोक्रेट (IAS अधिकारी) बन गए हैं जिन्होंने कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखा. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अभिषेक एक पूर्व IAS अधिकारी हैं और उन्होंने अपनी सिल्वर स्क्रीन की शुरुआत फिल्म "1947: डायरेक्ट एक्शन डे" से की है. इस फिल्म में वह बंगाली अभिनेत्री राइमा सेन के साथ नजर आ रहे हैं. 

अभिषेक की अभिनय की शुरुआत
अभिषेक ने अभिनय की शुरुआत 2020 में एक शॉर्ट फिल्म "चार पंद्रह" से की थी. हालांकि, उन्होंने 2023 में अपने IAS पद से इस्तीफा दे दिया, जो एक सस्पेंशन के बाद हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक ने UPSC की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की थी? जी हां, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 94 हासिल की थी और टॉप 100 में शामिल थे. 

मुश्किलों से की शुरुआत
अभिषेक का जन्म 22 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. उनके पिता कृपा शंकर सिंह एक IPS अधिकारी थे. अभिषेक ने अपनी B.Com की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की. उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर तब आया जब वह मात्र 19 साल के थे और उनका ब्रेकअप हुआ. इस हादसे ने उन्हें डिप्रेशन में धकेल दिया. एक इंटरव्यू में बताया गया कि इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की, और 2011 में IAS अधिकारी बन गए. उनकी यह कहानी कुछ-कुछ फिल्म "शादी में ज़रूर आना" के 'सत्तू' की तरह लगती है, जो शादी टूटने के बाद IAS अधिकारी बनता है.

अफसर से अभिनेता तक का सफर
IAS अधिकारी बनने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला. लेकिन अभिषेक का रुझान धीरे-धीरे अभिनय की ओर बढ़ा. उन्होंने Netflix की मशहूर वेब सीरीज "Delhi Crime Season 2" में एक IAS अधिकारी की भूमिका निभाकर लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद वह B Praak के म्यूज़िक वीडियो "दिल तोड़ के" और "थर्ड पार्टी" में भी नजर आए, जिसमें वह सनी लियोनी के साथ दिखाई दिए. 7 फरवरी 2023 को, उन्हें 82 दिनों तक बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर पूरी तरह से अभिनय को अपना लिया. 

सम्बंधित ख़बरें

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐतिहासिक पल
2025 में अभिषेक सिंह ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार था जब कोई भारतीय ब्यूरोक्रेट कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आया. उन्होंने ब्लैक सूट और पैंट में स्टाइलिश एंट्री की. उनकी पहली फीचर फिल्म "1946: डायरेक्ट एक्शन डे" (जिसका पहले नाम "मां काली" था) को कान्स में स्क्रीन किया गया. इस फिल्म में वह बंगाली अभिनेत्री राइमा सेन के साथ नजर आएंगे, जो मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन की पोती हैं.

दिलचस्प है उनकी लव-स्टोरी 
अभिषेक और उनकी पत्नी, दुर्गा शक्ति नागपाल की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. 2009 में जब दुर्गा UPSC की तैयारी कर रही थीं, तब उनकी पहली मुलाकात अभिषेक से हुई. 2012 में दोनों ने शादी कर ली. दुर्गा खुद भी एक IAS अधिकारी हैं और उन्होंने 2009 में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल की थी. वर्तमान में दुर्गा उत्तर प्रदेश में एक जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि कैसे एक सही जीवनसाथी व्यक्ति के व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन को संवारने में मदद करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी दुर्गा हमेशा से उनकी सपोर्ट सिस्टम रही हैं. अभिषेक और दुर्गा आज दो बेटियों के माता-पिता हैं.