Nivya in Paris Metro (Image source: @boho_gram/Instagram)Nivya in Paris Metro (Image source: @boho_gram/Instagram)
Nivya in Paris Metro (Image source: @boho_gram/Instagram)Nivya in Paris Metro (Image source: @boho_gram/Instagram) साड़ी और लहंगे जैसे भारतीय पारंपरिक परिधानों की लोगों के दिलों में खास जगह होती है. दिलचस्प यह है कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग इस तरह के पहनावे को पसंद कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय फैशन शोज़ और रेड कार्पेट पर जब सेलेब्रिटीज़ या इंफ्लुएंसर्स पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचते हैं तो वह पल गर्व का होता है.
कुछ समय पहले, एक भारतीय महिला ने पेरिस मेट्रो में लहंगा पहनकर एंट्री मारी और बस फिर क्या था, सबकी नज़रें उन्हीं पर टिक गईं!
वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर फैशन और लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर निव्या ने फ्रांस की राजधानी में पारंपरिक भारतीय लुक को बड़े ही शान से शोकेस किया. उन्होंने इस खास मेट्रो राइड का वीडियो बनाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक इसे एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में निव्या एक शानदार, भारी कढ़ाई वाले लहंगे में नज़र आ रही हैं. उनकी बालों की चोटी में जड़े गहने, और हर एंगल से झलकता देसी एलीगेंस, सबकुछ बेहद मनमोहक है. मेट्रो की सीट पर आत्मविश्वास से बैठी हुई, वह कैमरे की ओर ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस के पीछे से एक स्टाइलिश नज़र डालती हैं और फिर धीरे से चश्मा नीचे करके एक हल्की सी मुस्कान देती हैं, जैसे पूरा सीन किसी फिल्म का हिस्सा हो.
लोग कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट किया. कई लोगों ने उनकी तारीफ़ की, तो कुछ ने चिंता भी जताई और लिखा, "बहन, तू तो कमाल लग रही है, लेकिन ये ज्वेलरी नकली ही है ना? मम्मी के असली गहने पहनकर फ्रांस की मेट्रो में मत घूमना, सेफ्टी पहले!"
वहीं एक और ने कहा, “भगवान ने मुझे देसी क्यों नहीं बनाया! मैं तो हर दिन लहंगा पहनकर घूमती.” किसी ने तो इस पल को "ICONIC" तक कह डाला. कमेंट में किसी ने लिखा, “पारंपरिक पहनावे को मॉडर्न अंदाज़ में देखना हमेशा अच्छा लगता है.”