scorecardresearch

एक्ट्रेस काजोल बनीं ईरानी मेकअप आर्टिस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नसीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें शुरुआत उनके नैचुरल चेहरे से होती है.

Nasim Irani's Kajol look (Photo: Instagram/@ncmmua) Nasim Irani's Kajol look (Photo: Instagram/@ncmmua)

बॉलीवुड सुपरस्टार काजोल को पूरी एशिया में चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. वह सबसे आइकॉनिक एक्ट्रेस में शुमार किया है. इसी वजह से जब ईरान की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नसीम ईरानी ने खुद को काजोल में बदलने का वीडियो शेयर किया, तो इंटरनेट पर सनसनी फैल गई.

मेकअप से काजोल का लुक
नसीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें शुरुआत उनके नैचुरल चेहरे से होती है. इसके बाद वे धीरे-धीरे फाउंडेशन, कंटूर और आई मेकअप लगाती हैं. अंत तक उनका चेहरा काजोल की तरह दिखने लगता है. खासकर उनकी आंखें और गहरी भौहें- बिल्कुल हूबहू कॉपी लगती. कई लोगों को तो यह तक लगा कि शायद यह कोई AI फिल्टर है.

बॉलीवुड सॉन्ग के साथ बनाया मज़ेदार
वीडियो को मजेदार बनाने के लिए नसीम ने फिल्म कभी खुशी कभी ग़म का गाना “ये लड़का है अल्लाह” लगाया और कैप्शन लिखा- “आज काजोल बनने की कोशिश की… क्या मैं सफल रही या और प्रैक्टिस करनी चाहिए? क्या आप बता सकते हैं यह गाना किस फिल्म से है?”

फैंस के शानदार रिस्पॉन्स 
वीडियो पर फैंस ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा, “आप काजोल से भी ज्यादा काजोल लग रही हैं, कमाल का काम.” वहीं किसी ने कहा, “आंखें और भौहें तो बिल्कुल सही हैं.” कुछ यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “ये AI है क्या? बहुत टैलेंटेड हो.” वहीं कुछ ने इसे जादू जैसा करार दिया.

नसीम के ट्रांसफॉर्मेशन वीडियोज़ हमेशा चर्चित
नसीम ईरानी के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर ऐसे मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो बनाती हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. लेकिन इस बार का काजोल ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस का सबसे पसंदीदा वीडियो बन गया है.

मेकअप की ताक़त और काजोल की पॉपुलैरिटी
यह वीडियो दिखाता है कि मेकअप सिर्फ लुक बदलने का तरीका नहीं है, बल्कि आइकॉनिक स्टाइल को सेलिब्रेट करने का ज़रिया भी है. काजोल की टाइमलेस पॉपुलैरिटी और नसीम की क्रिएटिविटी ने मिलकर इसे खास बना दिया.

-------End-----------