scorecardresearch

सूफी संगीत से रूहानी होगी दिल्ली की शाम, सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने जा रहा है सबसे बड़ा सूफी इवेंट

दिल्ली का सबसे बड़ा सूफी इवेंट 12 अक्टूबर शाम 6 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने वाला है. इस इवेंट की शाम को और रंगीन बनाने के लिए आ रहे हैं भारत के सबसे पॉपुलर कव्वाली आर्टिस्ट निजामी ब्रदर्स और सूफी सिंगर्स नूरान सिस्टर्स.

Ishq 104.8 FM is organising the Ishq Sufiyana concert Ishq 104.8 FM is organising the Ishq Sufiyana concert
हाइलाइट्स
  • सूफी संगीत से सजी होगी शाम

  • 104.8 इश्क एफएम इस बार इश्क होगासूफियाना

सूफ़ी संगीत अपनी मस्तमौला अदा और मलंग अंदाज के लिए जाना जाता है. इस संगीत को खुदा से मिलने का जरिया माना जाता है. कहते हैं सूफी संगीत में वो रूहानियत है जो इंसान को खुद से जुदा कर खुदा से मिला देती है. अगर आप भी इस रूहानियत को महसूस करना चाहते हैं तो दिल्ली का सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम आपका इतंजार कर रहा है.

दिल्ली ने बहुत सारी सूफी शामें देखी होंगी लेकिन 104.8 इश्क एफएम इस बार इश्क सूफियाना के साथ रहस्यमय प्रेम और दिव्य आनंद आप सभी के लिए लेकर आ रहा है. दिल्ली का सबसे बड़ा सूफी इवेंट 12 अक्टूबर शाम 6 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने वाला है. इस इवेंट की शाम को और रंगीन बनाने के लिए आ रहे हैं भारत के सबसे पॉपुलर कव्वाली आर्टिस्ट निजामी ब्रदर्स और सूफी सिंगर्स नूरान सिस्टर्स.

Ishq Sufiyana concert
Ishq Sufiyana concert

आपको बता दें, निजामी बंधु हजरत निजामुद्दीन औलिया और अमीर खुसरो से संबंध रखने वाले 750 साल पुराने सिकंदरा घराने के कव्वाल हैं. निजामी बंधु अपनी कव्वाली में क्लासिकल गायन का भी इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने हम सभी को कुन फाया कुन, अजमेर वाले ख्वाजा, मेरे रशके कमर और छाप तिलक सब छीनी जैसे बेहतरीन सूफी सॉन्ग्स दिए हैं.

वहीं नूरान सिस्टर्स का नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब उन्होंने बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म हाइवे का पटाखा गुड्डी सॉन्ग गाया था. ये दो बहनों की जोड़ी अपनी खूबसूरत और मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं. 

अगर आप भी इस सुहाने मौसम में सूफी संगीत का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 12 अक्टूबर की शाम पहुंच जाइए सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में. ये इवेंट आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए.