Kapil Sharma Show
Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडियन कपिल शर्मा क्रिकेटर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का शो में स्वागत करेंगे. अक्सर कपिल शर्मा शो पर आए मेहमान से हंसी मजाक करते नजर आते हैं. कपिल शर्मा के इस एपिसोड में भी वो पृथ्वी शॉ की टांग खींचते नजर आएंगे. एपिसोड के दौरान कपिल पृथ्वी से यह पूछकर उसकी टांग खींचते नजर आएंगे कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है?
कपिल शर्मा ने खींची पृथ्वी शॉ की टांग
मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम हैंडल ने द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत कपिल शिखर और पृथ्वी का स्वागत करते नजर आएंगे. बाद में उन्होंने शिखर की टांग खींचते हुए उससे पूछा, “शिखर पाजी मैंने ये आफवाह सुनी है कि जब आप खेलने जाते हैं तब आप अपने साथी खिलाड़ियों के मोजे मार लेते हो.
कपिल शिखर और पृथ्वी से यह भी पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी किसी मैच के दौरान विपरीत टीम की रणनीति सुनने की कोशिश की है. इस बात पर पृथ्वी हंसते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक बार ऐसा करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, "मैं सुनने के चक्कर में एक बार गार्ड भूल गया था."
कपिल ने गर्लफ्रेंड को लेकर पूछा सवाल
कपिल बाद में पृथ्वी से पूछते हैं, “गर्लफ्रेंड है आपकी? इस बात पर पृथ्वी जीभ निकालते हैं जिस कपिल नोटिस करते हैं और मजाक में कहते है, "नहीं है तो फिर होठों पे ये क्यों किया आपने." यह सुनकर शिखर और पृथ्वी हंस पड़ते हैं. वहीं शिखर धवन होठों से छू लो तुम की धुन बजाते नजर आएंगे, जिसे मूल रूप से दिवंगत महान गायक जगजीत सिंह ने बांसुरी पर गाया था. इस बीच, पृथ्वी पॉपुलर यूथ सॉन्ग अपना टाइम आएगा की रैपिंग करते नजर आएंगे.
कपिल फिलहाल नेटफ्लिक्स पर अपना स्टैंड-अप स्पेशल प्रोग्राम आई एम नॉट डन स्टिल की रिलीज की तैयारी में हैं. इसका प्रीमियर 28 जनवरी को होगा.