Karishma Tanna and Varun Bangera Wedding
Karishma Tanna and Varun Bangera Wedding अभिनेत्री करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले दोनों के शादी से पहले के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को दोनों के हल्दी फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर हुईं, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ खूब इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. कई तस्वीरें करिश्मा के फैन ग्रुप द्वारा शेयर की गई हैं, जबकि फंक्शन शुरू होने से पहले करिश्मा ने एक सोलो तस्वीर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "खुशी भरपूर, मुस्कान सब कुछ कहती है." फोटो में करिश्मा ने व्हाइट कलर की ड्रेस और फ्लोरल ज्वैलरी पहनी हुई है.
फैन क्लब ने करिश्मा और वरुण की जो तस्वीर शेयर की है उसमें कपल हाथों में हाथ डाले एक साथ पोज करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के गालों पर हल्दी लगाई जा रही है.
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जा रहा विशेष ध्यान
करिश्मा तन्ना आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ शेयर नहीं करती हैं. पिछले साल अपने कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में करिश्मा ने सगाई की थी. करिश्मा और वरुण के फंक्शन आज से शुरू हो गए हैं, जिसकी शुरुआत शाम को हल्दी सेरेमनी से हुई है. एक सूत्र ने बताया कि कपल ने पूरा फंक्शन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया है.
आज का हल्दी कार्यक्रम में केवल परिवार और अत्यंत करीबी दोस्तों की मौजूदगी ही दर्ज की गई. इसके बाद कल मेहंदी होगी, जहां दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से कुछ सीमित मेहमान ही मौजूद होंगे. करिश्मा और वरुण सजावट अपने हल्दी फंक्शन की सजावट फूलों और पेस्टल कलर की चाहते थे इसी हिसाब से डेकोरेशन की गई थी.
करिश्मा का करियर
करिश्मा ने टेलीविजन पर डेब्यू क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' सीरियल से किया था. इसके अलावा उन्होंने विरासत, बालवीर और नागिन 3 जैसे शोज़ में भी काम किया है. करिश्मा 'बिग बॉस 8' की पहली रनर-अप और 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विजेता रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'ग्रैंड मस्ती', 'संजू' और 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.