scorecardresearch

KGF 2 Box Office Collection Day 1: केजीएफ 2 ने पहले दिन तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, लेकिन राजामौली की RRR से रह गई पीछे

केजीएफ 2 के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. केजीएफ: चैप्टर 2 रॉकी के उदय और उसके दुश्मनों के साथ उसके मुठभेड़ों की कहानी है.

केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार यश (KGF 2 Day 1 Box Office Collection) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिख रहा है केजीएफ 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर. फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. KGF 2 ने केवल हिंदी वर्जन से ही पहले दिन 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.

आधी रात को भी चल रहे केजीएफ 2 के शोज
दुनियाभर में 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 के लिए तमिलनाडु में रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक स्पेशल शोज किए जा रहे हैं. बावजूद इसके फिल्म की टिकट आसानी से नहीं मिल रही है. ऐसा पहली बार है जब किसी कन्नड़ फिल्म को देखने के लिए तमिलनाडु में इतना उत्साह है. केजीएफ 2 ने रिलीज से पहले ही 40 लाख से ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है.

नहीं तोड़ पाई राजामौली की RRR का रिकॉर्ड
राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पहले दिन 223 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन यश स्टारर केजीएफ 2 पहले दिन के कलेक्शन के मामले में आरआरआर से पीछे रह गई है. आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आरआरआर में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिकाओं में थे.


क्या है केजीएफ 2 की कहानी
केजीएफ: चैप्टर 2 रॉकी के उदय और उसके दुश्मनों के साथ उसके मुठभेड़ की कहानी है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.