scorecardresearch

Khloé Kardashian plastic surgery: सुंदर दिखने के लिए Khloe Kardashian ने इस इंडियन डॉक्टर से कराई है कई सर्जरी, हॉलीवुड के बड़े-बड़े लोग इस डॉक्टर के हैं क्लाइंट्स

Khloé Kardashian has said about her plastic surgery:  Khloe ने कहा कि आज के समय में सर्जरी कराने से पहले भी कई दूसरे विकल्प होते हैं. हालांकि अगर कभी उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी तो वो जानती हैं कि किन डॉक्टर्स के पास जाना है. उन्होंने इस दौरान डॉक्टर राज कनोडिया को टैग किया, जो एक भारतीय मूल के फेमस सर्जन हैं.

Khloe Kardashian/https://x.com/khloekardashian Khloe Kardashian/https://x.com/khloekardashian
हाइलाइट्स
  • बोटॉक्स से लेकर वेट लॉस तक करा चुकी हैं

  • हॉलीवुड के बड़े-बड़े लोग इस डॉक्टर के हैं क्लाइंट्स

क्लोई कर्दाशियन (Khloe Kardashian) ने पहली बार अपनी ब्यूटी और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर बात की है. एक वीडियो में उनके लुक्स का एनालिसिस किया गया था, जिसमें बताया गया कि उन्होंने क्या-क्या बदलाव कराए हैं. इस वीडियो को एक यूके बेस्ड डॉक्टर ने शेयर किया था. Khloe ने वीडियो पर कमेंट करते हुए साफ-साफ कहा कि उन्होंने कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराए हैं, लेकिन इसमें कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि वह पहले भी इन चीजों को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं.

बोटॉक्स से लेकर वेट लॉस तक
Khloe ने बताया कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया है, लेजर हेयर रिमूवल कराया है और धीरे-धीरे वजन घटाया है. इसके अलावा उन्होंने एक अनोखे ट्रीटमेंट "सैल्मन स्पर्म फेशियल" का भी जिक्र किया, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है. Khloe ने कहा कि आज के समय में सर्जरी कराने से पहले भी कई दूसरे विकल्प होते हैं. हालांकि अगर कभी उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी तो वो जानती हैं कि किन डॉक्टर्स के पास जाना है. उन्होंने इस दौरान डॉक्टर राज कनोडिया को टैग किया, जो एक भारतीय मूल के फेमस सर्जन हैं.

Khloe Kardashian

चलिए जानते हैं डॉ. राज कनोडिया के बारे में
डॉ. राज कनोडिया लॉस एंजेलेस के सबसे पॉपुलर और सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जनों में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे खुद को “Doc Hollywood” कहते हैं और खासतौर पर राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) के लिए मशहूर हैं. डॉ. कनोडिया को हाल ही में भारत में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी देखा गया. यहां वे किम और क्लोई कर्दाशियन के साथ नजर आए. इतना ही नहीं, वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ भी तस्वीरों में दिखे, जिससे अटकलें लगने लगी हैं कि शायद वह भी उनके क्लाइंट्स में से एक हैं.

सम्बंधित ख़बरें

Dr Raj Kanodia

हॉलीवुड के बड़े-बड़े लोग उनके क्लाइंट्स
डॉ. कनोडिया की वेबसाइट के मुताबिक, उनके क्लाइंट्स में हॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे - ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर एनिस्टन, किम कार्डाशियन, सिंडी क्रॉफर्ड और चार्ली डी’एमेलियो. वे दुनियाभर के कलाकारों, मॉडल्स, राजनेताओं और यहां तक कि राजघरानों के लोगों की सर्जरी कर चुके हैं. डॉ. कनोडिया की स्कारलेस टेक्निक और नैचुरल लुक्स देने की कला ने उन्हें हॉलीवुड का नंबर एक सर्जन बना दिया है.