kirti kulhari Birthday
kirti kulhari Birthday कीर्ति कुल्हारी (kirti kulhari Birthday) का आज जन्मदिन है. कीर्ति का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार राजस्थान के झुनझुनु ने ताल्लुक रखता है. उनके पिता इंडियन नेवी में कंमाडर थे. कीर्ति के पास मैनेजमेंट और जर्नलिज्म की डिग्री है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया. कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टीवी विज्ञापनों से की थी. कीर्ति ने ओम कटारे के मार्गदर्शन में यात्री थिएटर में एक महीने की वर्कशॉप की.
विज्ञापनों में कर चुकी हैं काम
इसके बाद उन्होंने तीन नाटकों में भी काम किया. कीर्ति विज्ञापन जगत का जाना माना चेहरा रही हैं. उन्होंने लोटस, म्यूचुअल फंड, ट्रैवल गुरु, वीडियोकॉन एयर कंडीशनर, आईसीआईसीआई बैंक, ताजमहल चाय, जेके व्हाइट सीमेंट के एड में काम किया है.
खिचड़ी फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
इसके बाद कीर्ति ने फिल्म खिचड़ी: द मूवी के साथ 2010 में बॉलीवुड में अभिनय करियर की शुरुआत की.अपने शुरुआती दिनों मेंकीर्ति कुल्हारी ने भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) की एक फिल्म धारिनी में काम किया था. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई लेकिन इस फिल्म के बाद ही कीर्ति को यह महसूस हुआ कि अभिनय उनका जुनून है. कीर्ति राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही हैं. कीर्ति को बाइक चलाना बेहद पसंद है.
ओटीटी क्वीन बन चुकी हैं कीर्ति
कीर्ति कुल्हारी ब्लैकमेल, इंदु सरकार, शैतान, उरी: सर्जिकल स्ट्राइक, द गर्ल ऑन द ट्रेन और पिंक जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. बड़े पर्दे के अलावा कीर्ति ओटीटी क्वीन बनकर भी उभरी हैं. उन्होंने फोर मोर शार्ट्स, बार्ड ऑफ ब्लड, क्रिमिनल जस्टिस, ह्यूमन जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में काम किया है. ह्यूमन और क्रिमिनल जस्टिस में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी.
कीर्ति ने 2016 में की थी शादी
कृति ने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल के साथ शादी रचाई थी. कृति और साहिल दोनों एक विज्ञापन में साथ काम कर रहे थे और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी. शादी के करीब 5 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था.