KL Rahul & Athiya Shetty to get married soon 
 KL Rahul & Athiya Shetty to get married soon बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों खूब शादियां हो रही हैं. इस साल फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ने वाला है और वो है बॉलीवुड के हॉट कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल का.
खबर है कि इस साल के आखिर तक फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल की दुल्हनियां बन जाएगी. दोनो की शादियों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है.
साउथ इंडियन रीति-रिवाज से करेंगे शादी !
सुनील शेट्टी मैंगलोर की टुलु भाषा बोलने वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं केएल राहुल भी मैंग्लोर से हैं. ऐसे में उम्मीदें हैं कि दोनों दक्षिण पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. खबरों से पहले आथिया ने हाल ही में बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. केएल राहुल ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'लव यू' भी लिखा था.
इसी के साथ दोनों ने अपने रिलेशनशिप को जगजाहिर भी कर दिया. इससे पहले दोनों कई बार साथ में नजर आ चुके हैं. आथिया भी केएल राहुल के मैच देखने स्टेडियम में आती रहती हैं.