Laal Singh Chaddha Poster
Laal Singh Chaddha Poster इस बार की बैसाखी कुछ ज्यादा स्पेशल होने वाली है. इस दिन एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें से एक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और दूसरी KGF:Chapter2 हैं. दोनों फिल्में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होंगी. पहले ये फिल्म 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, जिसे बाद में 14 फरवरी शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें इसकी रिलीज डेट 14 अप्रैल,2022 बताई गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा- "बिग क्लैश... 14 अप्रैल 2022 में दो दिग्गजों की भिड़ंत होगी. लाल सिंह चड्ढा और KGF2 ... आमिर खान बनाम यश."
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा पोस्टर
फिल्म के नये पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रिलीज के बाद से ही पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पोस्टर में करीना कपूर आमिर के कंधों पर अपना सर रखे हुए हैं. आमिर और करीना के फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा- 'हमें अपना नया पोस्टर और फिल्म की तारीख सभी से शेयर करते हुए बड़ी खुशी हो रही है. इसके साथ उन्होंने हैशटैग दिया #LaalSinghOnBaisakhi.
Forrest Gump की रीमेक है फिल्म
बता दें कि आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा, 1994 की क्लासिक Forrest Gump की रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सहयोग से किया जा रहा है. इस फिल्म में आमिर थ्री इडियट्स के पुराने स्टार्स के साथ नजर आएंगे, जिसमें नागा चैतन्य, करीना कपूर और मोना सिंह होंगी.