
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर का आज ही के दिन 26 अगस्त 1968 को जन्म हुआ था. नेशनल अवॉर्ड विनर मधुर भंडारकर की फिल्में न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज को भी आइना दिखाती हैं. घर चलाने के लिए मधुर को कैसेट स्टोर पर काम करने से लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर च्युइंग गम तक बचने पड़े थे. आइए आज जानते हैं वे कैसे फिल्म डायरेक्टर बने?
पढ़ाई नहीं कर सके पूरी
मधुर भंडारकर का जन्म एक मराठी मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था. वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. वो स्कूल ड्रॉप आउट हैं. उन्हें घर चलाने के लिए कम उम्र में और कई जगहों पर अलग-अलग तरह की नौकरी करनी पड़ी. कभी वो कैसेट स्टोर पर काम करते थे. कभी गुजारा करने के लिए उन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर च्युइंग गम भी बेचना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपने मुश्किल समय से बहुत कुछ सीखा और यही सीख उन्हें आगे तक लेकर गई.
ऐसे सीखीं फिल्म मेकिंग की बारीकियां
मधुर जब कैसेट स्टोर में काम कर रहे थे. तभी उन्होंने खूब सारी फिल्मों की कैसेट देखी. इसी दौरान उन्होंने फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखीं. उसी समय उन्होंने सोचा कि क्यों न इस फील्ड में करियर आजमाया जाए. वे छोटे डायरेक्टर्स के साथ काम करने लगे और उन्हें 1 हजार रुपए सैलरी मिलने लगी. धीरे-धीरे वे सीढ़ियां चढ़ते गए, जिसके बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया. डायरेक्शन के अलावा उन्होंने फिल्मों में कैमियो की भूमिका भी निभाई थी. फिर जब उन्होंने हिट फिल्में देनी शुरू की तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फिल्म त्रिशक्ति से की थी निर्देशन करियर की शुरुआत
मधुर भंडारकर ने निर्देशन करियर की शुरुआत फिल्म त्रिशक्ति से की थी. जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्मों में चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, कॉरपोरेट, हीरोइन जैसी फिल्में शामिल हैं. मधुर भंडारकर को कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. रेणु नंबूदिरी भंडारकर से मधुर ने 2003 में शादी की थी. दोनों की हैप्पी मैरिड लाइफ में बेटी आई, जिसका नाम सिद्धि है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी और बीवी संग फोटोज शेयर करते रहते हैं.
विवादों में भी रहे हैं मधुर
फिल्मों के साथ ही साथ मधुर भंडारकर कुछ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. साल 2004 में मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में मॉडल प्रीति जैन ने मधुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. प्रीति ने आरोप लगाता था कि मधुर ने फिल्मों में काम देने की बात कर 1999 से 2004 के बीच उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी.
मधुर भंडारकर की बहतरीन फिल्में
पेज 3: साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'पेज 3' में कोंकणा सेन ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा अतुल कुलकर्णी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की कहानी जर्नलिज्म, पेज 3 और हाई सोसाइटी कल्चर पर आधारित थी. यह मधुर भंडारकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
कॉरपोरेट: साल 2006 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म में कॉरपोरेट में, जैसा की इसका नाम है. इसमें कॉरपोरेट की दुनिया में साजिशों और काम के तरीकों को दिखाया गया है.
फैशन: साल 2008 में आई फिल्म फैशन मधुर भंडारकर की शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ग्लैमर की दुनिया की काली सच्चाई दिखाई गई है. फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणौत और मुग्धा गोडसे ने मुख्य किरदार अदा किया था.
इंदु सरकार: साल 2017 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' को इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर बनाया गया था. बताया जाता है कि इस फिल्म का नाम भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से प्रेरित है.
चांदनी बार: 2001 में रिलीज हुई 'चांदनी बार' को 4 नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये फिल्म मधुर भंडारकर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में मुंबई के बार में काम करने वाली लड़कियों के बारे में दिखाया गया था.
हीरोइन: करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की लाइफ को दर्शाने की कोशिश की थी. जिसका करियर ग्राफ गिर रहा होता है और उसके हाथ से एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स निकल रहे होते हैं.