scorecardresearch

Met Gala में Robotic Dog साथ दिखीं यह भारतीय मूल की उद्यमी... डॉग को पहनाया 1000 कैरेट के हीरे से जड़ा पट्टा

मोना पटेल ने Thom Browne द्वारा डिज़ाइन किया गया एक खास ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना. उन्होंने केप और कॉर्सेटेड के साथ कस्टम सूट पहना.

Mona Patel (Photo: Instagram/@hautemona) Mona Patel (Photo: Instagram/@hautemona)

साल 2024 में अपनी काइनेटिक बटरफ्लाईज़ के साथ डेब्यू के बाद, मोना पटेल ने न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में फिर से नीले कारपेट पर कदम रखा. 2025 मेट गाला फैशन के इतिहास में कुछ सबसे यादगार लम्हों का गवाह बना, और मोना पटेल ने इसमें अपनी खास जगह बना ली.

इस बार उन्होंने सांस्कृति को भविष्यवादी तकनीक के साथ मिलाकर एक अनोखा फैशन स्टेटमेंट दिया. मोना मेट गाला में एक रोबोटिक डॉग के साथ आईं. इस रोबोटिक डॉग ने जो पट्टा पहना हुआ था वह हीरों से जड़ा था. यह डॉग Thom Browne के मशहूर Hector बैग से प्रेरित था और इसका नाम था "Vector."

बॉस लेडी लुक में छा गईं मोना 
मोना पटेल ने Thom Browne द्वारा डिज़ाइन किया गया एक खास ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना. उन्होंने केप और कॉर्सेटेड के साथ कस्टम सूट पहना. ब्लैक कलर और लॉन्ग कोट की वजह से मोना का लुक बॉस लेडी वाइब दे रही थी. उनके आउटफिट में बैकसाइड पर एक काइनेटिक स्पाइन (हिलने-डुलने वाली रीढ़) थी, जिसे लिसा जियांग और टिमोथी बाउल ने डिज़ाइन किया. इसने उनके लुक को और भी ज़्यादा मॉडर्न टच दिया. उनकी हैट Miodrag Gubernic ने बनाई और फुटवियर Rene Caovilla ने डिजाइन किए. 

कौन है वेक्टर
अब बात करते हैं असली शो-स्टीलर की- वेक्टर, उनका रोबोटिक डॉगी. MIT में विकसित और Thom Browne के प्रसिद्ध डैक्शुंड बैग "Hector" से प्रेरित यह रोबोट टक्सीडो में सजा हुआ था, और उसके गले में 1000-कैरेट का एमराल्ड-कट डायमंड पट्टा था. AI सेंसर और कस्टमाइज्ड मूवमेंट्स से लैस वेक्टर सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं था, बल्कि एक चलता-फिरता प्रतीक था कि कैसे मोना फैशन और भविष्य को एक साथ जोड़ती हैं. 

मोना पटेल कौन हैं?
वडोदरा, गुजरात में जन्मी और अब डलास में रहने वाली मोना पटेल एक सीरियल एंटरप्रेन्योर और इंवेस्टर हैं, जिनका काम हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है. उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी और रटगर्स से पढ़ाई की, फिर MIT से MBA और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में शिक्षा प्राप्त की. 2003 से अब तक उन्होंने हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट क्षेत्रों में आठ कंपनियां शुरू की हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. वह Couture For Cause नामक एक संस्था की संस्थापक भी हैं, जो फैशन और समाजसेवा को जोड़ती है. यह संस्था दुनिया भर में चैरिटी के लिए हाई-फैशन कलेक्शन की नीलामी करती है और महिलाओं की शिक्षा व उद्यमिता में योगदान देती है.