scorecardresearch

Miss Universe 2025 Winner: मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की मणिका विश्वकर्मा स्विमसूट राउंड के बाद बाहर हुईं

मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है. थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं. तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है. वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं.

Miss Universe 2025 Miss Universe 2025
हाइलाइट्स
  • मेक्सिको की फातिमा बोश ने जीता खिताब

  • टॉप- 12 से बाहर हुईं मणिका विश्वकर्मा

Miss Universe 2025 Winner: मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है. थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं. तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है. वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं. पिछले साल की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया क्यार थेलविगने उन्हें स्टेज पर ताज पहनाया.

फातिमा बोश की जीत मेक्सिको के लिए खास है, क्योंकि देश को मिस यूनिवर्स ताज पिछले 5 साल बाद मिला है. इससे पहले 2020 में एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स जीतकर मेक्सिको का नाम रोशन किया था.

फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट से मिस यूनिवर्स तक का सफर
विलाहेरमासा, तबास्को में जन्मी फातिमा बोश अपनी संवेदनशीलता, संघर्ष और सामाजिक सोच के लिए भी जानी जाती हैं. बचपन में ही उन्हें डिस्लेक्सिया, ADHD और हाइपरएक्टिविटी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इन मुश्किलों के सामने हार मानने के बजाय उन्होंने इन्हें अपनी ताकत बनाया.

सस्टेनेबल फैशन  की समर्थक हैं फातिमा
फातिमा ने मैक्सिको सिटी की यूनिवर्सिदाद इबेरोअमेरिकाना से फैशन और अपैरल डिजाइन में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इटली के मिलान स्थित मशहूर NABA  Nuova Accademia di Belle Arti में एडवांस स्टडीज की. सस्टेनेबल फैशन की समर्थक फातिमा पुराने और बेकार हो चुके फैब्रिक से नए और क्रिएटिव डिजाइन बनाती हैं.

फातिमा बोश ने सैश सेरेमनी में मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल द्वारा डंबहेड कहे जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी. फाइनल से कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मिस यूनिवर्स डायरेक्टर नवात इट्साराग्रिसिल को मिस मेक्सिको फातिमा बोश पर चिल्लाते हुए देखा गया. जब डायरेक्टर ने सिक्योरिटी बुलाई, तो मिसबिहेव होने पर सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी छोड़कर चली गई थीं. वीडियो वायरल होते ही आयोजन समिति हरकत में आई और तुरंत नवात की पेजेंट से जुड़ी कुछ भूमिकाएं सीमित कर दी गई थी.

भारत की मानिका टॉप-12 से बाहर हुईं
भारत की प्रतिनिधि मानिका विश्वकर्मा ने शुरुआती राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन स्विमसूट राउंड के बाद वह टॉप-12 में ही बाहर हो गईं. टॉप-12 में कोलंबिया, क्यूबा, चिली, ग्वाडेलूप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चाइना, फिलिपींस, थाइलैंड, माल्टा, कोट दी'वोआर शामिल रहे. मानिका इस मंच पर इन्क्लूसिव एजुकेशन, मानसिक स्वास्थ्य और कला के जरिए अभिव्यक्ति जैसे मुद्दों को लगातार उठा रही थीं.